Προωθημένο
  • मुझे तो बस हिन्दू समाज की सोच पर अब दया ही आती है.

    एक 75 वार्षिक बुजुर्ग नेतृत्व जिसने अपनी जवानी भारत माता की सेवा मे न्योछावर कर दी. जो अपना बुढ़ापा हिन्दू समाज को समझाने और एकजुट करने में व्यर्थ कर रहा है. कल फिर उसने हिन्दू समाज से कहा है "अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफ़िल सजाएंगे।" उसे बदले में हिन्दू समाज क्या दे रहा है? ताने, गालियां, चुनाव में हार, अयोध्या और काशी में धोखा.

    एक कृतघ्न समाज के लिए कौन इतना करेगा जितना मोदीजी ने कर दिया है.

    हिन्दुओ को 1000 वर्षों की गुलामी में मिले दाग से जैसे तैसे करके मोदीजी ने ही मुक्त करवाया. चाहे वो अयोध्या का भव्य मंदिर हो या काशी विश्वनाथ हो या पावागढ़ शक्तिपीठ हो व ऐसे अनेकों मंदिरों का जीर्णोद्धार!

    कश्मीर मे कुछ वर्ष पहले तक सेनाओं पर पत्थर बरसते थे, आतंकी खुले घूमते थे, आज आतंकियों को खोज खोज के मारा जा रहा है. 370 का नासूर जो कि हटाना असंभव था उसे हटाया और जम्मू कश्मीर को सही मायने मे भारत से जोड़ा. नॉर्थ ईस्ट की अनेकों समस्याओं को दूर किया, सैकड़ों उग्रवादी संगठनों को मुख्यधारा मे जोड़ा लेकिन हिन्दुओ को ये नहीं दिखाई दिया.

    आज पूरी दुनिया मे क्या उत्पात मच रहा है ये हर कोई देख रहा है. किसी देश के नागरिक अवैध घुसपैठ से परेशान है तो कई देश युद्ध और गृह युद्ध की विभीषिका झेल रहे हैं तो कई इसके मुहाने पर खड़े हैं और इन देशों के पास मजबूत नेतृत्व नहीं है.

    लेकिन हमारे पास मोदीजी हैं. इसीलिए भारत अब तक बचा हुआ है. लेकिन वो हम ही है जो हर दिन मोदीजी को मजबूत करने के बजाय कमजोर करते जा रहे हैं.

    हमारे पास कोई अन्य ऑप्शन नहीं है और जब सामने मोदीजी जैसा नेतृत्व है तो हमें ऑप्शन चाहिए ही क्यों?

    पता नहीं क्या चाहता है हिन्दू समाज..!! 🙄
    Dr GP
    मुझे तो बस हिन्दू समाज की सोच पर अब दया ही आती है. एक 75 वार्षिक बुजुर्ग नेतृत्व जिसने अपनी जवानी भारत माता की सेवा मे न्योछावर कर दी. जो अपना बुढ़ापा हिन्दू समाज को समझाने और एकजुट करने में व्यर्थ कर रहा है. कल फिर उसने हिन्दू समाज से कहा है "अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफ़िल सजाएंगे।" उसे बदले में हिन्दू समाज क्या दे रहा है? ताने, गालियां, चुनाव में हार, अयोध्या और काशी में धोखा. एक कृतघ्न समाज के लिए कौन इतना करेगा जितना मोदीजी ने कर दिया है. हिन्दुओ को 1000 वर्षों की गुलामी में मिले दाग से जैसे तैसे करके मोदीजी ने ही मुक्त करवाया. चाहे वो अयोध्या का भव्य मंदिर हो या काशी विश्वनाथ हो या पावागढ़ शक्तिपीठ हो व ऐसे अनेकों मंदिरों का जीर्णोद्धार! कश्मीर मे कुछ वर्ष पहले तक सेनाओं पर पत्थर बरसते थे, आतंकी खुले घूमते थे, आज आतंकियों को खोज खोज के मारा जा रहा है. 370 का नासूर जो कि हटाना असंभव था उसे हटाया और जम्मू कश्मीर को सही मायने मे भारत से जोड़ा. नॉर्थ ईस्ट की अनेकों समस्याओं को दूर किया, सैकड़ों उग्रवादी संगठनों को मुख्यधारा मे जोड़ा लेकिन हिन्दुओ को ये नहीं दिखाई दिया. आज पूरी दुनिया मे क्या उत्पात मच रहा है ये हर कोई देख रहा है. किसी देश के नागरिक अवैध घुसपैठ से परेशान है तो कई देश युद्ध और गृह युद्ध की विभीषिका झेल रहे हैं तो कई इसके मुहाने पर खड़े हैं और इन देशों के पास मजबूत नेतृत्व नहीं है. लेकिन हमारे पास मोदीजी हैं. इसीलिए भारत अब तक बचा हुआ है. लेकिन वो हम ही है जो हर दिन मोदीजी को मजबूत करने के बजाय कमजोर करते जा रहे हैं. हमारे पास कोई अन्य ऑप्शन नहीं है और जब सामने मोदीजी जैसा नेतृत्व है तो हमें ऑप्शन चाहिए ही क्यों? पता नहीं क्या चाहता है हिन्दू समाज..!! 🙄 Dr GP
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • मुंबई सीरियल ब्लास्ट के समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शरद पवार कह रहे हैं की, "मुसलमानों को हिन्दुओं के गुस्से से बचाने के लिए मैंने जानबूझकर लोगों को गुमराह किया था!"

    आतंकवादियों ने, उन धमाकों में 300 से अधिक निर्दोष हिंदुओं को मार डाला था!

    "फिर भी मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम क्षेत्र में एक नकली विस्फोट" जोड़कर धमाकों की सही संख्या 11 बताने के बजाय मैंने सबको 12 (मुस्लिम इलाके में एक फर्जी धमाका) बताया।

    इतना ही नहीं मैंने फर्जी रूप से यह भी बताया कि जिस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है उसे तरह के विस्फोटक दक्षिण भारत के हिंदू आतंकवादी और श्रीलंका के एलटीटी वाले इस्तेमाल करते हैं ताकि मुस्लिम समुदाय की इमेज खराब ना हो

    "मैं सांप्रदायिक सद्भावना चाहता था, ताकि हिंदुओं को लगे कि मुंबई में केवल हिंदू ही नहीं, बल्कि मुसलमान भी मारे गए हैं, जबकि मरने वाले सभी हिन्दू थे।"

    ये कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा NCP अध्यक्ष शरद पवार की स्वीकारोक्ति हैं।

    BUT do not under estimate Hindus, they will vote him, congress and Uddhav
    Dr GP
    मुंबई सीरियल ब्लास्ट के समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे शरद पवार कह रहे हैं की, "मुसलमानों को हिन्दुओं के गुस्से से बचाने के लिए मैंने जानबूझकर लोगों को गुमराह किया था!" आतंकवादियों ने, उन धमाकों में 300 से अधिक निर्दोष हिंदुओं को मार डाला था! "फिर भी मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम क्षेत्र में एक नकली विस्फोट" जोड़कर धमाकों की सही संख्या 11 बताने के बजाय मैंने सबको 12 (मुस्लिम इलाके में एक फर्जी धमाका) बताया। इतना ही नहीं मैंने फर्जी रूप से यह भी बताया कि जिस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है उसे तरह के विस्फोटक दक्षिण भारत के हिंदू आतंकवादी और श्रीलंका के एलटीटी वाले इस्तेमाल करते हैं ताकि मुस्लिम समुदाय की इमेज खराब ना हो "मैं सांप्रदायिक सद्भावना चाहता था, ताकि हिंदुओं को लगे कि मुंबई में केवल हिंदू ही नहीं, बल्कि मुसलमान भी मारे गए हैं, जबकि मरने वाले सभी हिन्दू थे।" ये कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा NCP अध्यक्ष शरद पवार की स्वीकारोक्ति हैं। BUT do not under estimate Hindus, they will vote him, congress and Uddhav Dr GP
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 0 Προεπισκόπηση
  • बंगाल में चौंकाने वाली घटना!

    बंदूक की नोंक पर IAS को पत्नी से रेप!

    14 जुलाई की रात 11.30 बजे और फिर अगले दिन सुबह 6.30 बजे आरोपी उनके घर में घुसकर सिर पर बंदूकर रखकर रेप किया।

    बंगाल पुलिस ने इस मामले में अबतक कोई कर्रवाई नहीं की।

    अब कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच डिप्टी कमिश्नर लेवL के अधिकारी को सौंपा है।

    पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है।
    बंगाल में चौंकाने वाली घटना! बंदूक की नोंक पर IAS को पत्नी से रेप! 14 जुलाई की रात 11.30 बजे और फिर अगले दिन सुबह 6.30 बजे आरोपी उनके घर में घुसकर सिर पर बंदूकर रखकर रेप किया। बंगाल पुलिस ने इस मामले में अबतक कोई कर्रवाई नहीं की। अब कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच डिप्टी कमिश्नर लेवL के अधिकारी को सौंपा है। पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है।
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 1χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • लॉन्ग टर्म प्रॉपर्टी टैक्स कम हुआ ... !!!

    अब तक लांग टर्म में रियलएस्टेट की बिक्री पर इंडेक्सेशन प्रणाली के तहत लॉन्ग टर्म गेन पर 20 प्रतिशत का टैक्स लगता था, अब इस बजट में लांग टर्म कैपिटल गेन के तहत संपत्ति बिक्री पर इंडेक्सेशन को हटाया गया है और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को घटाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है।

    अभी तक इंडेक्सेशन प्रणाली के तहत महंगाई दर को समायोजित करने के बाद प्रापर्टी की तय होती थी। मान लीजिए वर्ष 2014-15 में 100 रुपये में किसी प्रापर्टी को खरीदा गया था। वर्ष 2024-25 में कास्ट आफ इंफ्लेशन इंडेक्स (सीआइआइ) 363 है जो वित्त वर्ष 2014-15 में 240 था। इस हिसाब से इस साल 100 रुपये में खरीदी गई उस प्रापर्टी की इंडेक्सेशन कास्ट 151 रुपये बनती है।

    अगर 100 रुपये की उस प्रापर्टी को अभी 800 रुपये में बेचते हैं तो इंडेक्सेशन कास्ट 151 रुपए घटाने अन्य पर कैपिटलगेन 649 रुपए बनता है और 20 प्रतिशत की दर से उस पर 129 रुपए का लॉन्गटर्म कैपिटल गेन टैक्स बना। वहीं अगर नई प्रणाली के तहत उस प्रापर्टी की बिक्री 800 में करने पर 700 रुपये पर 12.5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा और उस पर 87.5 रुपये का कैपिटल गेन टैक्स लगेगा, जो कि पुरानी व्यवस्था की टैक्स राशि से 42 रुपये कम है। इस तरह नई व्यवस्था में 32.6 प्रतिशत टैक्स की बचत हो रही है।
    लॉन्ग टर्म प्रॉपर्टी टैक्स कम हुआ ... !!! अब तक लांग टर्म में रियलएस्टेट की बिक्री पर इंडेक्सेशन प्रणाली के तहत लॉन्ग टर्म गेन पर 20 प्रतिशत का टैक्स लगता था, अब इस बजट में लांग टर्म कैपिटल गेन के तहत संपत्ति बिक्री पर इंडेक्सेशन को हटाया गया है और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को घटाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है। अभी तक इंडेक्सेशन प्रणाली के तहत महंगाई दर को समायोजित करने के बाद प्रापर्टी की तय होती थी। मान लीजिए वर्ष 2014-15 में 100 रुपये में किसी प्रापर्टी को खरीदा गया था। वर्ष 2024-25 में कास्ट आफ इंफ्लेशन इंडेक्स (सीआइआइ) 363 है जो वित्त वर्ष 2014-15 में 240 था। इस हिसाब से इस साल 100 रुपये में खरीदी गई उस प्रापर्टी की इंडेक्सेशन कास्ट 151 रुपये बनती है। अगर 100 रुपये की उस प्रापर्टी को अभी 800 रुपये में बेचते हैं तो इंडेक्सेशन कास्ट 151 रुपए घटाने अन्य पर कैपिटलगेन 649 रुपए बनता है और 20 प्रतिशत की दर से उस पर 129 रुपए का लॉन्गटर्म कैपिटल गेन टैक्स बना। वहीं अगर नई प्रणाली के तहत उस प्रापर्टी की बिक्री 800 में करने पर 700 रुपये पर 12.5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा और उस पर 87.5 रुपये का कैपिटल गेन टैक्स लगेगा, जो कि पुरानी व्यवस्था की टैक्स राशि से 42 रुपये कम है। इस तरह नई व्यवस्था में 32.6 प्रतिशत टैक्स की बचत हो रही है।
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 1χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • X, फेसबुक और व्हाट्सएप अपने प्रचंण्ड क्रांतिकारी दौर से गुजर रहा है...
    .
    .
    हर नौसिखिया क्रांति करना चाहता है...
    कोई बेडरूम में लेटे-लेटे गौहत्या करने वालों को सबक सिखाने की बातें कर रहा है तो...
    .
    .
    किसी के इरादे सोफे पर बैठे-बैठे मँहगाई, बेरोजगारी या बांग्लादेशियों को उखाड़ फेंकने के हो रहे हैं...
    .
    हफ्ते में एक दिन नहाने वाले लोग स्वच्छता अभियान की खिलाफत और समर्थन कर रहे हैं।
    .
    .
    अपने बिस्तर से उठकर एक गिलास पानी लेने पर नोबेल पुरस्कार की उम्मीद रखने वाले बता रहे हैं कि माँ-बाप की सेवा कैसे करनी चाहिए।
    .
    .
    जिन्होंने आजतक बचपन में कंचे तक नहीं जीते वे बता रहे हैं कि भारत रत्न किसे मिलना चाहिए!
    .
    .
    जिन्हें "गली-क्रिकेट" में इसी शर्त पर खिलाया जाता था कि बॉल कोई भी मारे पर अगर नाली में गई तो निकालना तुझे ही पड़ेगा वो आज कोहली को समझाते पाए जाएँगे कि उसे कैसे खेलना है।
    .
    .
    कई मर्द ऐसे हैं जिन्होंने देश में महिलाओं की कम जनसंख्या को देखते हुए अपनी नकली ID बनाकर जनसंख्या को बराबर कर दिया है।
    .
    .
    जिन्हें यह तक नहीं पता कि हुमायूं, बाबर का कौन था? वह आज बता रहे हैं कि किसने कितनों को काटा था ।
    .
    .
    कुछ दिन भर शायरियाँ पेलेंगे जैसे 'गालिब' के असली उस्ताद तो यहीं बैठे हैं !
    .
    .
    जो नौजवान एक बालतोड़ हो जाने पर रो-रो कर पूरे मोहल्ले में हल्ला मचा देते हैं वे देश के लिए सर कटा लेने की बात करते दिखेंगे!
    .
    .
    किसी भी पार्टी का समर्थक होने में समस्या यह है कि...
    "भाजपा" समर्थक को अंधभक्त...
    "आप" समर्थक उल्लू...
    तथा "कांग्रेस"समर्थक बेरोजगार... करार दे दिये जाते हैं!
    .
    .
    कॉपी-पेस्ट करनेवालों के तो कहने ही क्या !
    किसी की भी पोस्ट चेंप कर ऐसे व्यवहार करेंगे जैसे साहित्य की गंगा उनके घर से ही बहती है...और वो भी 'अवश्य पढ़े' तथा 'मार्केट में नया है' की सूचना के साथ।
    .
    .
    एक कप दूध पी लें तो दस्त लग जाएँ, ऐसे लोग हेल्थ की tips दिए जा रहे हैं।
    .
    .
    लेकिन समाज के असली जिम्मेदार नागरिक हैं: "टैगिए"...
    इन्हें ऐसा लगता है कि जब तक ये गुड मॉर्निंग वाले पोस्ट पर टैग नहीं करेंगे तब तक लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि सुबह हो चुकी है !
    .
    .
    जिनकी वजह से शादियों में गुलाबजामुन वाले स्टॉल पर एक extra आदमी खड़ा रखना जरूरी है वो आम बजट पर टिप्पणी करते हुए पाए जाते हैं...!
    .
    .
    कॉकरोच देखकर चिल्लाते हुये पूरे मोहल्ले में भागने वाले पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं कि "अब भी वक्त है सुधर जाओ"!
    .
    .
    क्या वक्त आ गया है वाकई ।
    धन्य हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और X युग के क्रांतिकारी...!!!
    Dr GP
    X, फेसबुक और व्हाट्सएप अपने प्रचंण्ड क्रांतिकारी दौर से गुजर रहा है... . . हर नौसिखिया क्रांति करना चाहता है... कोई बेडरूम में लेटे-लेटे गौहत्या करने वालों को सबक सिखाने की बातें कर रहा है तो... . . किसी के इरादे सोफे पर बैठे-बैठे मँहगाई, बेरोजगारी या बांग्लादेशियों को उखाड़ फेंकने के हो रहे हैं... . हफ्ते में एक दिन नहाने वाले लोग स्वच्छता अभियान की खिलाफत और समर्थन कर रहे हैं। . . अपने बिस्तर से उठकर एक गिलास पानी लेने पर नोबेल पुरस्कार की उम्मीद रखने वाले बता रहे हैं कि माँ-बाप की सेवा कैसे करनी चाहिए। . . जिन्होंने आजतक बचपन में कंचे तक नहीं जीते वे बता रहे हैं कि भारत रत्न किसे मिलना चाहिए! . . जिन्हें "गली-क्रिकेट" में इसी शर्त पर खिलाया जाता था कि बॉल कोई भी मारे पर अगर नाली में गई तो निकालना तुझे ही पड़ेगा वो आज कोहली को समझाते पाए जाएँगे कि उसे कैसे खेलना है। . . कई मर्द ऐसे हैं जिन्होंने देश में महिलाओं की कम जनसंख्या को देखते हुए अपनी नकली ID बनाकर जनसंख्या को बराबर कर दिया है। . . जिन्हें यह तक नहीं पता कि हुमायूं, बाबर का कौन था? वह आज बता रहे हैं कि किसने कितनों को काटा था । . . कुछ दिन भर शायरियाँ पेलेंगे जैसे 'गालिब' के असली उस्ताद तो यहीं बैठे हैं ! . . जो नौजवान एक बालतोड़ हो जाने पर रो-रो कर पूरे मोहल्ले में हल्ला मचा देते हैं वे देश के लिए सर कटा लेने की बात करते दिखेंगे! . . किसी भी पार्टी का समर्थक होने में समस्या यह है कि... "भाजपा" समर्थक को अंधभक्त... "आप" समर्थक उल्लू... तथा "कांग्रेस"समर्थक बेरोजगार... करार दे दिये जाते हैं! . . कॉपी-पेस्ट करनेवालों के तो कहने ही क्या ! किसी की भी पोस्ट चेंप कर ऐसे व्यवहार करेंगे जैसे साहित्य की गंगा उनके घर से ही बहती है...और वो भी 'अवश्य पढ़े' तथा 'मार्केट में नया है' की सूचना के साथ। . . एक कप दूध पी लें तो दस्त लग जाएँ, ऐसे लोग हेल्थ की tips दिए जा रहे हैं। . . लेकिन समाज के असली जिम्मेदार नागरिक हैं: "टैगिए"... इन्हें ऐसा लगता है कि जब तक ये गुड मॉर्निंग वाले पोस्ट पर टैग नहीं करेंगे तब तक लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि सुबह हो चुकी है ! . . जिनकी वजह से शादियों में गुलाबजामुन वाले स्टॉल पर एक extra आदमी खड़ा रखना जरूरी है वो आम बजट पर टिप्पणी करते हुए पाए जाते हैं...! . . कॉकरोच देखकर चिल्लाते हुये पूरे मोहल्ले में भागने वाले पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं कि "अब भी वक्त है सुधर जाओ"! . . क्या वक्त आ गया है वाकई । धन्य हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और X युग के क्रांतिकारी...!!! Dr GP
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • मैं चाहता हूँ देश के हर राज्य की सरकार और मंत्री इस तरह Aggressive stance रखे.

    कर्नाटक में Local लोगों के लिए Private Jobs में Reservation का कानून बनाया जा रहा था.. जिसके बाद बड़ा हल्ला मचा और NASSCOM ने भी इस पर आपत्ति जताई... और साथ ही कहा कि ऐसा होने से कंपनियों को दूसरे राज्यों में पलायन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

    आंध्र प्रदेश के मंत्री और CM नायडू के बेटे नरा लोकेश ने इस अवसर का लाभ उठा कर बताया कि वह क्या क्या सुविधायें देंगे, अगर कंपनिया उनके प्रदेश में आएं.

    यह कोई छोटी मोटी बात नहीं है.... आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से आपके राजनीतिक अलगाव हो सकते हैं... लेकिन यह बात मानने में कोई शक नहीं कि हैदराबाद को IT hub, Manufacturing hub बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा है.

    जिस ज़माने में उत्तर भारत के मुख्यमंत्री जाति पाती के झगड़ो में और फ़टे टूटे infra से जूझ रहे थे.. उस ज़माने में नायडू अमेरिका जा कर Bill Gates और अन्य IT Leaders से मिला करते थे.... उस ज़माने में नायडू ही थे जो विदेशी दौरे पर सरकारी अफसरों के बजाये Professionals को ले कर जाते थे... और वहाँ की सरकारों और Corporates के साथ उनकी meetings हुआ करती थी.

    खैर बाद में आंध्र प्रदेश का विभाजन हुआ, तेलंगाना बना और हैदराबाद वहाँ की राजधानी बन गया..... आंध्र प्रदेश अब फिर से शुरआत कर रहा है... अमरावती को बसाना है.. वहीं उनके पास विशाखापत्तनम जैसा शहर भी है.. जहाँ असीमित सम्भावनाएं हैं.

    नायडू को फिर से 25-30 साल पहले जैसा काम करना पड़ेगा... और Corporates के लिए Red Carpet बिछाना पड़ेगा.... यह कदम आगे चल कर लाखों लोगों के लिये नौकरी और आजीविका का इंतजाम करेंगे.

    वहीं ऐसे Agrressive Stance रखने से कोई भी राज्य Private Sector में Reservation जैसा बेवकूफाना कदम नहीं उठा पायेगा.

    पिछले दिनों यही approach उत्तर प्रदेश में भी दिखी थी... जब पंजाब से आये कारोबारीयों से योगी आदित्यनाथ जी बार बार मिले.. उन्हें बेहतर सुविधाएं और Tax Benefit दिए.. जिसके बाद सैंकड़ो कम्पनिया पंजाब से उत्तरप्रदेश shift हो चुकी हैं.

    उससे पहले गुजरात ऐसे ही कई project महाराष्ट्र से ले चुका है.

    देश को आगे बढ़ाना है.. करोड़ों लोगों को रोजगार देना है... तो ऐसी ही Aggressive Strategy सबको अपनानी पड़ेगी.
    Dr GP
    मैं चाहता हूँ देश के हर राज्य की सरकार और मंत्री इस तरह Aggressive stance रखे. कर्नाटक में Local लोगों के लिए Private Jobs में Reservation का कानून बनाया जा रहा था.. जिसके बाद बड़ा हल्ला मचा और NASSCOM ने भी इस पर आपत्ति जताई... और साथ ही कहा कि ऐसा होने से कंपनियों को दूसरे राज्यों में पलायन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. आंध्र प्रदेश के मंत्री और CM नायडू के बेटे नरा लोकेश ने इस अवसर का लाभ उठा कर बताया कि वह क्या क्या सुविधायें देंगे, अगर कंपनिया उनके प्रदेश में आएं. यह कोई छोटी मोटी बात नहीं है.... आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से आपके राजनीतिक अलगाव हो सकते हैं... लेकिन यह बात मानने में कोई शक नहीं कि हैदराबाद को IT hub, Manufacturing hub बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ रहा है. जिस ज़माने में उत्तर भारत के मुख्यमंत्री जाति पाती के झगड़ो में और फ़टे टूटे infra से जूझ रहे थे.. उस ज़माने में नायडू अमेरिका जा कर Bill Gates और अन्य IT Leaders से मिला करते थे.... उस ज़माने में नायडू ही थे जो विदेशी दौरे पर सरकारी अफसरों के बजाये Professionals को ले कर जाते थे... और वहाँ की सरकारों और Corporates के साथ उनकी meetings हुआ करती थी. खैर बाद में आंध्र प्रदेश का विभाजन हुआ, तेलंगाना बना और हैदराबाद वहाँ की राजधानी बन गया..... आंध्र प्रदेश अब फिर से शुरआत कर रहा है... अमरावती को बसाना है.. वहीं उनके पास विशाखापत्तनम जैसा शहर भी है.. जहाँ असीमित सम्भावनाएं हैं. नायडू को फिर से 25-30 साल पहले जैसा काम करना पड़ेगा... और Corporates के लिए Red Carpet बिछाना पड़ेगा.... यह कदम आगे चल कर लाखों लोगों के लिये नौकरी और आजीविका का इंतजाम करेंगे. वहीं ऐसे Agrressive Stance रखने से कोई भी राज्य Private Sector में Reservation जैसा बेवकूफाना कदम नहीं उठा पायेगा. पिछले दिनों यही approach उत्तर प्रदेश में भी दिखी थी... जब पंजाब से आये कारोबारीयों से योगी आदित्यनाथ जी बार बार मिले.. उन्हें बेहतर सुविधाएं और Tax Benefit दिए.. जिसके बाद सैंकड़ो कम्पनिया पंजाब से उत्तरप्रदेश shift हो चुकी हैं. उससे पहले गुजरात ऐसे ही कई project महाराष्ट्र से ले चुका है. देश को आगे बढ़ाना है.. करोड़ों लोगों को रोजगार देना है... तो ऐसी ही Aggressive Strategy सबको अपनानी पड़ेगी. Dr GP
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • THANK YOU Mr MUKESH AMBANI.!!

    मानिए ना मानिए... लेकिन अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया.... देश ने देखा कि...

    अंबानी के बेटे की शादी में गाना बज रहा है... चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा मदमस्त होकर झूम रही है... तभी गाना बदलता है और साउंड सिस्टम से दूसरा गाना गूंजता है.... "कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा पर सवार मस्ती का बुखार भी थोड़ा बढ़ जाता है और वो अपने कूल्हे और नितंबों को और ज्यादा मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाचने लगती है।

    इस अत्यंत पवित्र वातावरण वाली शादी की शोभा बढ़ाने के लिए द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी पहुंच गए थे.... इन शंकराचार्यों ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्रभु राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सार्वजनिक बहिष्कार तिरस्कार बाकायदा मीडिया में बार बार यह बयान देकर किया था कि यह आयोजन धर्म विरुद्ध तरीके से विधि विधान के अनुसार नहीं हो रहा है।

    इन के वो बयान क्योंकि मुझे याद है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंबानी के बेटे की शादी में प्रियंका चोपड़ा चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... गीत पर पूरे विधि विधान से धर्मानुसार ही अपने कूल्हे और नितंबों को मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाची, शायद इसीलिए ये शंकराचार्य भी, अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से भी अधिक पावन और पवित्र आयोजन, अंबानी के बेटे की शादी में बिना कोई देर किए टाइम से पहुंच गए।

    अंत में इतना और याद दिला दूं कि इन ने मीडिया में कहा था कि अभी हमारे पास समय नहीं है, हम बाद में अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करेंगे। हालांकि इन दोनों को अभी तक अयोध्या जाकर दर्शन करने का समय नहीं मिल सका है। लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में हाजिरी लगाने का समय निकालने में इनको कोई परेशानी नहीं हुई।

    इसीलिए मेरा मानना है कि, अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया... वो चाहे अंबानी को गाली देने वाले सियासी बहुरूपिये हों या धर्म की मंडी की सबसे ऊंची दुकानों वाले बहुरूपिये हों....THANK YOU Mr MUKESH AMBANI...!!!
    Dr GP
    THANK YOU Mr MUKESH AMBANI.!! मानिए ना मानिए... लेकिन अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया.... देश ने देखा कि... अंबानी के बेटे की शादी में गाना बज रहा है... चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा मदमस्त होकर झूम रही है... तभी गाना बदलता है और साउंड सिस्टम से दूसरा गाना गूंजता है.... "कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा पर सवार मस्ती का बुखार भी थोड़ा बढ़ जाता है और वो अपने कूल्हे और नितंबों को और ज्यादा मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाचने लगती है। इस अत्यंत पवित्र वातावरण वाली शादी की शोभा बढ़ाने के लिए द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी पहुंच गए थे.... इन शंकराचार्यों ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्रभु राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सार्वजनिक बहिष्कार तिरस्कार बाकायदा मीडिया में बार बार यह बयान देकर किया था कि यह आयोजन धर्म विरुद्ध तरीके से विधि विधान के अनुसार नहीं हो रहा है। इन के वो बयान क्योंकि मुझे याद है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंबानी के बेटे की शादी में प्रियंका चोपड़ा चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... गीत पर पूरे विधि विधान से धर्मानुसार ही अपने कूल्हे और नितंबों को मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाची, शायद इसीलिए ये शंकराचार्य भी, अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से भी अधिक पावन और पवित्र आयोजन, अंबानी के बेटे की शादी में बिना कोई देर किए टाइम से पहुंच गए। अंत में इतना और याद दिला दूं कि इन ने मीडिया में कहा था कि अभी हमारे पास समय नहीं है, हम बाद में अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करेंगे। हालांकि इन दोनों को अभी तक अयोध्या जाकर दर्शन करने का समय नहीं मिल सका है। लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में हाजिरी लगाने का समय निकालने में इनको कोई परेशानी नहीं हुई। इसीलिए मेरा मानना है कि, अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया... वो चाहे अंबानी को गाली देने वाले सियासी बहुरूपिये हों या धर्म की मंडी की सबसे ऊंची दुकानों वाले बहुरूपिये हों....THANK YOU Mr MUKESH AMBANI...!!! Dr GP
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • आखिरकार... #महाराष्ट्र NDA सरकार चुनावी मोड में और स्टाइल में!

    राज्य बजट में लोकलुभावन योजनाओं की बौछार!

    🔥 मुख्यमंत्री "लड़की बहिन योजना": महिलाओं (आयु 21 से 60) के लिए विशेष योजना, जुलाई 2024 से प्रतिमाह 1,500 रुपये।
    🔥 राज्य के 17 शहरों में 10,000 महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा दिए जाएंगे।
    🔥 हर घर जल: 21 लाख परिवारों को नल का पानी।
    🔥 मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के तहत 52.4 लाख परिवारों को सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर।
    🔥 OBC और EWS परिवारों की 2 लाख छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए फीस माफी।
    🔥 सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 24.47 लाख किसानों को मुआवजा।
    🔥 2.93 लाख गाय दूध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपये की सब्सिडी।
    🔥 राज्य द्वारा 8.5 लाख सोलर पंप लगाने के साथ किसानों को मुफ्त बिजली।
    🔥 जल संरक्षण और प्रबंधन परियोजनाओं के लिए 650 करोड़ रुपये।
    🔥 कौशल विकास के लिए युवाओं को 10,000 रुपये प्रतिमाह वजीफा।
    🔥 "आनंद दिघे हाउसिंग स्कीम" के तहत किफायती आवास।
    🔥 "महात्मा फुले जन आरोग्य योजना" (केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना जैसी) के तहत स्वास्थ्य सुविधा 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये।

    सभी सही बॉक्स ✅️

    इन लोकलुभावन योजनाओं के अलावा, मुख्यमंत्री श्री @mieknathshinde जी, उपमुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी और श्री @AjitPawarSpeaks जी ने राज्य के 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रोडमैप प्रस्तुत किया है।
    आखिरकार... #महाराष्ट्र NDA सरकार चुनावी मोड में और स्टाइल में! राज्य बजट में लोकलुभावन योजनाओं की बौछार! 🔥 मुख्यमंत्री "लड़की बहिन योजना": महिलाओं (आयु 21 से 60) के लिए विशेष योजना, जुलाई 2024 से प्रतिमाह 1,500 रुपये। 🔥 राज्य के 17 शहरों में 10,000 महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा दिए जाएंगे। 🔥 हर घर जल: 21 लाख परिवारों को नल का पानी। 🔥 मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के तहत 52.4 लाख परिवारों को सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर। 🔥 OBC और EWS परिवारों की 2 लाख छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए फीस माफी। 🔥 सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 24.47 लाख किसानों को मुआवजा। 🔥 2.93 लाख गाय दूध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रुपये की सब्सिडी। 🔥 राज्य द्वारा 8.5 लाख सोलर पंप लगाने के साथ किसानों को मुफ्त बिजली। 🔥 जल संरक्षण और प्रबंधन परियोजनाओं के लिए 650 करोड़ रुपये। 🔥 कौशल विकास के लिए युवाओं को 10,000 रुपये प्रतिमाह वजीफा। 🔥 "आनंद दिघे हाउसिंग स्कीम" के तहत किफायती आवास। 🔥 "महात्मा फुले जन आरोग्य योजना" (केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना जैसी) के तहत स्वास्थ्य सुविधा 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये। सभी सही बॉक्स ✅️ इन लोकलुभावन योजनाओं के अलावा, मुख्यमंत्री श्री @mieknathshinde जी, उपमुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी और श्री @AjitPawarSpeaks जी ने राज्य के 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रोडमैप प्रस्तुत किया है।
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • ट्रंप अभियान बयान राष्ट्रपति ट्रंप की ऐतिहासिक बहस जीत पर

    "आज रात राष्ट्रपति ट्रंप ने इतिहास में सबसे बड़ी मतदाता दर्शकों की संख्या के सामने अब तक का सबसे शानदार बहस प्रदर्शन और जीत दर्ज की, यह स्पष्ट करते हुए कि वह हर अमेरिकी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कैसे काम करेंगे। बार-बार राष्ट्रपति ट्रंप ने मुद्रास्फीति को कम करने, किराने का सामान, आवास, और गैस की लागत को कम करने की सामान्य ज्ञान की योजनाओं को उजागर किया, साथ ही अपनी सफल पहली-कार्यकाल की नीतियों को वापस लाने की योजनाओं को भी उजागर किया, जिसने हमारी दक्षिणी सीमा को सुरक्षित और बाइडन प्रवासी अपराधों की लहर से मुक्त रखा है जो वर्तमान में हमारे देश में व्याप्त हैं।

    "जो बाइडन ने दूसरी ओर यह बिल्कुल दिखा दिया कि उन्हें क्यों बर्खास्त किया जाना चाहिए। बहस की तैयारी के लिए कैंप डेविड में एक हफ्ते की छुट्टी लेने के बावजूद, बाइडन अपनी अर्थव्यवस्था और सीमा पर आपदाजनक रिकॉर्ड का बचाव करने में असमर्थ थे। बहस के दौरान बाइडन ने झूठ बोला, कहानियाँ गढ़ीं, और कोई एक भी योजना नहीं बता सके जिससे चीजें सस्ती हों और हमारे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके, बजाय इसके कि उन्होंने विषय बदलने और अतीत पर ध्यान देने का विकल्प चुना। इससे भी बदतर, बाइडन यह नहीं समझा सके कि क्यों उन्होंने एक सप्ताह की छुट्टी कैंप डेविड में ली जबकि 50 ISIS आतंकवादी हमारे देश में आजाद घूम रहे थे। राष्ट्रपति ट्रंप सही हैं जब वे कहते हैं कि अगर जो बाइडन मुकदमे के लिए खड़े होने के लिए बहुत अक्षम हैं, तो बाइडन राष्ट्रपति बनने के लिए भी बहुत अक्षम हैं।

    "अमेरिकी आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। लेकन रिले, रेचेल मॉरिन, जोसलीन नुंगाराय और बाइडन प्रवासी अपराध के हर शिकार के परिवार शोक मना रहे हैं। हमारा देश घरेलू स्तर पर जल रहा है और हम बाइडन की अक्षमता के कारण तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़े हैं। लेकिन हम इसे सब उलट सकते हैं, और पहले दिन से ही अमेरिकी सपना वापस ला सकते हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को फिर से चुनकर।"

    - क्रिस लासिविटा और सुसि वाइल्स
    ट्रंप अभियान बयान राष्ट्रपति ट्रंप की ऐतिहासिक बहस जीत पर "आज रात राष्ट्रपति ट्रंप ने इतिहास में सबसे बड़ी मतदाता दर्शकों की संख्या के सामने अब तक का सबसे शानदार बहस प्रदर्शन और जीत दर्ज की, यह स्पष्ट करते हुए कि वह हर अमेरिकी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कैसे काम करेंगे। बार-बार राष्ट्रपति ट्रंप ने मुद्रास्फीति को कम करने, किराने का सामान, आवास, और गैस की लागत को कम करने की सामान्य ज्ञान की योजनाओं को उजागर किया, साथ ही अपनी सफल पहली-कार्यकाल की नीतियों को वापस लाने की योजनाओं को भी उजागर किया, जिसने हमारी दक्षिणी सीमा को सुरक्षित और बाइडन प्रवासी अपराधों की लहर से मुक्त रखा है जो वर्तमान में हमारे देश में व्याप्त हैं। "जो बाइडन ने दूसरी ओर यह बिल्कुल दिखा दिया कि उन्हें क्यों बर्खास्त किया जाना चाहिए। बहस की तैयारी के लिए कैंप डेविड में एक हफ्ते की छुट्टी लेने के बावजूद, बाइडन अपनी अर्थव्यवस्था और सीमा पर आपदाजनक रिकॉर्ड का बचाव करने में असमर्थ थे। बहस के दौरान बाइडन ने झूठ बोला, कहानियाँ गढ़ीं, और कोई एक भी योजना नहीं बता सके जिससे चीजें सस्ती हों और हमारे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके, बजाय इसके कि उन्होंने विषय बदलने और अतीत पर ध्यान देने का विकल्प चुना। इससे भी बदतर, बाइडन यह नहीं समझा सके कि क्यों उन्होंने एक सप्ताह की छुट्टी कैंप डेविड में ली जबकि 50 ISIS आतंकवादी हमारे देश में आजाद घूम रहे थे। राष्ट्रपति ट्रंप सही हैं जब वे कहते हैं कि अगर जो बाइडन मुकदमे के लिए खड़े होने के लिए बहुत अक्षम हैं, तो बाइडन राष्ट्रपति बनने के लिए भी बहुत अक्षम हैं। "अमेरिकी आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं। लेकन रिले, रेचेल मॉरिन, जोसलीन नुंगाराय और बाइडन प्रवासी अपराध के हर शिकार के परिवार शोक मना रहे हैं। हमारा देश घरेलू स्तर पर जल रहा है और हम बाइडन की अक्षमता के कारण तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़े हैं। लेकिन हम इसे सब उलट सकते हैं, और पहले दिन से ही अमेरिकी सपना वापस ला सकते हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को फिर से चुनकर।" - क्रिस लासिविटा और सुसि वाइल्स
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 1χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • जय श्रीराम

    श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में वर्षाकाल के दौरान छत से पानी टपकने संबंधी समाचार के दृष्टिगत तथ्य —

    1. गर्भगृह जहाँ भगवान रामलला विराजमान है, वहाँ एक भी बूंद पानी छत से नही टपका है और न ही कहीं से पानी का गर्भगृह में प्रवेश हुआ है।

    2. गर्भगृह के आगे पूर्व दिशा में मंडप है, इसे गूढ़मण्डप कहा जाता है। वहाँ मंदिर के द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण होने के पश्चात भूतल से लगभग ६० फीट ऊँचा घुम्मट जुड़ेगा और मण्डप की छत बन्द हो जाएगी। इस मंडप का क्षेत्र ३५ फीट व्यास का है, जिसको अस्थायी रूप से प्रथम तल पर ही ढक कर दर्शन कराये जा रहे हैं। द्वितीय तल पर पिलर निर्माण कार्य चल रहा है।

    3. रंग मंडप एवं गुढ़ मंडप के बीच दोनो ओर उत्तर एवं दक्षिण दिशा में उपरी तलो पर जाने की सीढि़यां है, जिनकी छत भी द्वितीय तल की छत के ऊपर जाकर ढँकेगी। वह कार्य भी प्रगति पर है।

    4. सामान्यतया पत्थरों से बनने वाले मंदिर में बिजली के कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है एवं कन्ड्युट को छत मे छेद करके नीचे उतारा जाता है जिससे मंदिर के भूतल के छत की लाइटिंग होती है। ये कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स ऊपर के फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाईट करके सतह में छुपाईं जाती है। चूंकि प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है, अतः सभी जंक्शन बॉक्सेज़ में पानी प्रवेश करा वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा। ऊपर देखने पर यह प्रतीत हो रहा था कि छत से पानी टपक रहा है। जबकि यथार्थ में पानी कंड्यूट पाइप के सहारे भूतल पर निकल रहा था। उपरोक्त सभी कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। प्रथम तल की फ्लोरिंग पूर्णतः वाटर टाइट हो जाएगी और किसी भी जंक्शन से पानी का प्रवेश नहीं होगा, फलस्वरूप कन्डयुट के जरिये पानी नीचे तल पर भी नही जाएगा।

    5. मन्दिर एव परकोटा परिसर में बरसात के पानी की निकासी का सुनियोजित तरीक़े से उत्तम प्रबंध किया गया है, जिसका कार्य भी प्रगति पर है। अतः मंदिर एवं परकोटा परिसर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं होगी। पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर को बरसात के पानी के लिए बाहर शून्य वाटर डिस्चार्ज के लिए प्रबंधन किया गया है। श्री रामजन्मभूमि परिसर मे बरसात के पानी को अन्दर ही पूर्ण रूप से रखने के लिये रिचार्ज पिट्स का भी निर्माण कराया जा रहा है ।

    6. मन्दिर एवं परकोटा निर्माण कार्य तथा मन्दिर परिसर निर्माण / विकास कार्य भारत की दो अति प्रतिष्ठित कम्पनियों L & T तथा टाटा के इंजीनियरों एवं पत्थरों से मन्दिर निर्माण की अनेक पीढ़ियों की परम्परा के वर्तमान उत्तराधिकारी श्री चन्द्रकान्त सोमपुराजी के पुत्र आशीष सोमपुरा व अनुभवी शिल्पकारों की देखरेख मे हो रहा है, अतः निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नही है।

    7. उत्तर भारत में लोहा उपयोग किए बिना केवल पत्थरों से मन्दिर निर्माण कार्य (उत्तर भारतीय नागर शैली में) प्रथम बार हो रहा है, देश विदेश में केवल स्वामी नारायण परम्परा के मंदिर पत्थरों से बने हैं, भगवान के विग्रह की स्थापना, दर्शन पूजन और निर्माण कार्य केवल पत्थरों के मंदिर में संभव है। जानकारी के अभाव में मन विचलित हो रहा है।

    8. प्राण प्रतिष्ठा दिन के पश्चात लगभग एक लाख से एक लाख पन्द्रह हज़ार भक्त प्रतिदिन रामलला के बाल रूप के दर्शन कर रहे हैं , प्रातः ६.३० बजे से रात्रि ९.३० बजे तक दर्शन के लिए प्रवेश होता है। किसी भी भक्त को अधिक से अधिक एक घण्टा दर्शन के लिए प्रवेश, पैदल चलकर दर्शन करना, बाहर निकल कर प्रसाद लेने में लगता है।

    आप सबसे निवेदन है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण से संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकृत संवाद माध्यमों से आई जानकारी पर ही विश्वास करें।

    जय सिया राम!
    जय श्रीराम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में वर्षाकाल के दौरान छत से पानी टपकने संबंधी समाचार के दृष्टिगत तथ्य — 1. गर्भगृह जहाँ भगवान रामलला विराजमान है, वहाँ एक भी बूंद पानी छत से नही टपका है और न ही कहीं से पानी का गर्भगृह में प्रवेश हुआ है। 2. गर्भगृह के आगे पूर्व दिशा में मंडप है, इसे गूढ़मण्डप कहा जाता है। वहाँ मंदिर के द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण होने के पश्चात भूतल से लगभग ६० फीट ऊँचा घुम्मट जुड़ेगा और मण्डप की छत बन्द हो जाएगी। इस मंडप का क्षेत्र ३५ फीट व्यास का है, जिसको अस्थायी रूप से प्रथम तल पर ही ढक कर दर्शन कराये जा रहे हैं। द्वितीय तल पर पिलर निर्माण कार्य चल रहा है। 3. रंग मंडप एवं गुढ़ मंडप के बीच दोनो ओर उत्तर एवं दक्षिण दिशा में उपरी तलो पर जाने की सीढि़यां है, जिनकी छत भी द्वितीय तल की छत के ऊपर जाकर ढँकेगी। वह कार्य भी प्रगति पर है। 4. सामान्यतया पत्थरों से बनने वाले मंदिर में बिजली के कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है एवं कन्ड्युट को छत मे छेद करके नीचे उतारा जाता है जिससे मंदिर के भूतल के छत की लाइटिंग होती है। ये कन्ड्युट एवं जंक्शन बाक्स ऊपर के फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाईट करके सतह में छुपाईं जाती है। चूंकि प्रथम तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग एवं फ्लोरिंग का कार्य प्रगति पर है, अतः सभी जंक्शन बॉक्सेज़ में पानी प्रवेश करा वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा। ऊपर देखने पर यह प्रतीत हो रहा था कि छत से पानी टपक रहा है। जबकि यथार्थ में पानी कंड्यूट पाइप के सहारे भूतल पर निकल रहा था। उपरोक्त सभी कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। प्रथम तल की फ्लोरिंग पूर्णतः वाटर टाइट हो जाएगी और किसी भी जंक्शन से पानी का प्रवेश नहीं होगा, फलस्वरूप कन्डयुट के जरिये पानी नीचे तल पर भी नही जाएगा। 5. मन्दिर एव परकोटा परिसर में बरसात के पानी की निकासी का सुनियोजित तरीक़े से उत्तम प्रबंध किया गया है, जिसका कार्य भी प्रगति पर है। अतः मंदिर एवं परकोटा परिसर में कहीं भी जलभराव की स्थिति नहीं होगी। पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर को बरसात के पानी के लिए बाहर शून्य वाटर डिस्चार्ज के लिए प्रबंधन किया गया है। श्री रामजन्मभूमि परिसर मे बरसात के पानी को अन्दर ही पूर्ण रूप से रखने के लिये रिचार्ज पिट्स का भी निर्माण कराया जा रहा है । 6. मन्दिर एवं परकोटा निर्माण कार्य तथा मन्दिर परिसर निर्माण / विकास कार्य भारत की दो अति प्रतिष्ठित कम्पनियों L & T तथा टाटा के इंजीनियरों एवं पत्थरों से मन्दिर निर्माण की अनेक पीढ़ियों की परम्परा के वर्तमान उत्तराधिकारी श्री चन्द्रकान्त सोमपुराजी के पुत्र आशीष सोमपुरा व अनुभवी शिल्पकारों की देखरेख मे हो रहा है, अतः निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नही है। 7. उत्तर भारत में लोहा उपयोग किए बिना केवल पत्थरों से मन्दिर निर्माण कार्य (उत्तर भारतीय नागर शैली में) प्रथम बार हो रहा है, देश विदेश में केवल स्वामी नारायण परम्परा के मंदिर पत्थरों से बने हैं, भगवान के विग्रह की स्थापना, दर्शन पूजन और निर्माण कार्य केवल पत्थरों के मंदिर में संभव है। जानकारी के अभाव में मन विचलित हो रहा है। 8. प्राण प्रतिष्ठा दिन के पश्चात लगभग एक लाख से एक लाख पन्द्रह हज़ार भक्त प्रतिदिन रामलला के बाल रूप के दर्शन कर रहे हैं , प्रातः ६.३० बजे से रात्रि ९.३० बजे तक दर्शन के लिए प्रवेश होता है। किसी भी भक्त को अधिक से अधिक एक घण्टा दर्शन के लिए प्रवेश, पैदल चलकर दर्शन करना, बाहर निकल कर प्रसाद लेने में लगता है। आप सबसे निवेदन है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण से संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकृत संवाद माध्यमों से आई जानकारी पर ही विश्वास करें। जय सिया राम!
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 1χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • अतिशी मार्लेना - "मैं अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करूंगी जब तक दिल्ली को हरियाणा से अधिक पानी नहीं मिलता"

    बांसुरी स्वराज ⚡ - "केजरीवाल सरकार केवल नाटक कर रही है, बजाय इसके कि ज़मीन पर काम करे। अतिशी सिर्फ अनशन (उपवास) की धमकी देकर दिल्लीवासियों को डराने की कोशिश कर रही हैं"

    "दिल्ली में जल संकट प्राकृतिक संकट नहीं है। इसे केजरीवाल सरकार ने अपनी खुद की भ्रष्टाचार और अवैध टैंकर माफिया को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया है" ⚡ - बांसुरी
    अतिशी मार्लेना - "मैं अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करूंगी जब तक दिल्ली को हरियाणा से अधिक पानी नहीं मिलता" बांसुरी स्वराज ⚡ - "केजरीवाल सरकार केवल नाटक कर रही है, बजाय इसके कि ज़मीन पर काम करे। अतिशी सिर्फ अनशन (उपवास) की धमकी देकर दिल्लीवासियों को डराने की कोशिश कर रही हैं" "दिल्ली में जल संकट प्राकृतिक संकट नहीं है। इसे केजरीवाल सरकार ने अपनी खुद की भ्रष्टाचार और अवैध टैंकर माफिया को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया है" ⚡ - बांसुरी
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 652 Views 0 Προεπισκόπηση
  • गजब टाइमिंग है
    कोविशील्ड नैरेटिव का

    रोटी तो सभी खाते हैं.... गेहूं के आटे वाली रोटी. दिन में 4-8 रोटी तो खाते ही होंगे.

    कितने सालों से खा ही रहे हैं... आगे भी खाते ही रहेंगे.

    कभी सोचा है गेहूं के आटे से बनी रोटी खाने के क्या side effects होते हैं??

    मै बताये देता हूँ

    Nausea and vomiting
    Indigestion
    Diarrhea
    Sneezing
    Stuffy or runny nose
    Headaches

    एक खांसी की syrup... Cough Syrup के जानते हैं कितने Side Effects होते हैं??

    - paranoia and confusion.
    - excessive sweating.
    - nausea and vomiting (large quantities of cough syrup almost always cause people to throw up)
    belly pain.
    - irregular heartbeat and high blood pressure.
    - restlessness.
    - dry, itchy skin and facial redness.

    और आज side effects Rare नहीं हैं.... Large Sample of Population में हो सकते हैं.

    लेकिन क्या आपने यह Side effects झेले हैं कभी??

    Most cases में नहीं झेले होंगे.

    Covishield में जो side effects बताये जा रहे हैं.. वह Rare category के हैं.... लाखों करोड़ों में किसी एक को वह हो सकता है... यह एक hit job है.. बेवजह का बवाल है और कुछ नहीं.

    एस्ट्रोजेनिका ने 2021 में ही अपने रिसर्च पेपर में यह बताया था कि थ्रोमबोसिस इसका बहुत ही रेयर साइड इफ़ेक्ट हो सकता है। बाद में पता चला कि यह दस लाख लोगों में से किसी एक व्यक्ति को हो सकता है। अब जिसको थ्रोमबोसिस होगा, उसको इससे मृत्यु की संभावना भी केवल 1% है। अर्थात् इस वैक्सीन को यदि दस करोड़ लोगों को दिया जाय तो किसी एक व्यक्ति में मृत्यु की संभावना बनेगी। जबकि कोरोना से मृत्यु की संभावना अपने आप 2-3% थी अर्थात् 100 में से 2-3 व्यक्ति की।

    अब आगे और महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना में जो मौतें हुई उसमें से बहुतों का कारण यहीं थ्रामबोसिस ही था। अतः दस करोड़ में से एक घटने वाली घटना से डरकर, उस घटना को आमंत्रण देना जिससे 100 में से 2 लोगों की मृत्यु हो सकती है, स्पष्ट करता है कि यह बुद्धि का राहुल गांधीकरण है। कोविशिल्ड की इफ़ेक्टिविटी बाद में लगभग 90% साबित हुई। अतः अंध विरोध के चलते उस चीज का विरोध करना जिसने मानवता की इतनी बड़ी सेवा की, निकृष्टता है।

    ब्लड कैंसर में बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के दौरान ही 5-10% मरीज़ों की मृत्यु कैंसर के बजाय केवल उस प्रक्रिया से हो जाती है बावजूद इसके पिछले चार दशक से यह पहली चॉइस है। कभी किसी ने नहीं कहा कि यह इलाज लोगों को मार रहा है क्योंकि किसी भी दवा, इलाज और इंटरवेंशन को समग्रता से देखा जाता है। यह देखा जाता है कि नेट इससे मानवता बच रही है या नहीं।

    इस हिसाब से मानवता को कोवीशील्ड के आविष्कारकों का धन्यवाद देना चाहिए।

    So chill and thank Mahadev after June 4th this issue will die just like any scandal etc
    Dr GP
    गजब टाइमिंग है कोविशील्ड नैरेटिव का रोटी तो सभी खाते हैं.... गेहूं के आटे वाली रोटी. दिन में 4-8 रोटी तो खाते ही होंगे. कितने सालों से खा ही रहे हैं... आगे भी खाते ही रहेंगे. कभी सोचा है गेहूं के आटे से बनी रोटी खाने के क्या side effects होते हैं?? मै बताये देता हूँ Nausea and vomiting Indigestion Diarrhea Sneezing Stuffy or runny nose Headaches एक खांसी की syrup... Cough Syrup के जानते हैं कितने Side Effects होते हैं?? - paranoia and confusion. - excessive sweating. - nausea and vomiting (large quantities of cough syrup almost always cause people to throw up) belly pain. - irregular heartbeat and high blood pressure. - restlessness. - dry, itchy skin and facial redness. और आज side effects Rare नहीं हैं.... Large Sample of Population में हो सकते हैं. लेकिन क्या आपने यह Side effects झेले हैं कभी?? Most cases में नहीं झेले होंगे. Covishield में जो side effects बताये जा रहे हैं.. वह Rare category के हैं.... लाखों करोड़ों में किसी एक को वह हो सकता है... यह एक hit job है.. बेवजह का बवाल है और कुछ नहीं. एस्ट्रोजेनिका ने 2021 में ही अपने रिसर्च पेपर में यह बताया था कि थ्रोमबोसिस इसका बहुत ही रेयर साइड इफ़ेक्ट हो सकता है। बाद में पता चला कि यह दस लाख लोगों में से किसी एक व्यक्ति को हो सकता है। अब जिसको थ्रोमबोसिस होगा, उसको इससे मृत्यु की संभावना भी केवल 1% है। अर्थात् इस वैक्सीन को यदि दस करोड़ लोगों को दिया जाय तो किसी एक व्यक्ति में मृत्यु की संभावना बनेगी। जबकि कोरोना से मृत्यु की संभावना अपने आप 2-3% थी अर्थात् 100 में से 2-3 व्यक्ति की। अब आगे और महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना में जो मौतें हुई उसमें से बहुतों का कारण यहीं थ्रामबोसिस ही था। अतः दस करोड़ में से एक घटने वाली घटना से डरकर, उस घटना को आमंत्रण देना जिससे 100 में से 2 लोगों की मृत्यु हो सकती है, स्पष्ट करता है कि यह बुद्धि का राहुल गांधीकरण है। कोविशिल्ड की इफ़ेक्टिविटी बाद में लगभग 90% साबित हुई। अतः अंध विरोध के चलते उस चीज का विरोध करना जिसने मानवता की इतनी बड़ी सेवा की, निकृष्टता है। ब्लड कैंसर में बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के दौरान ही 5-10% मरीज़ों की मृत्यु कैंसर के बजाय केवल उस प्रक्रिया से हो जाती है बावजूद इसके पिछले चार दशक से यह पहली चॉइस है। कभी किसी ने नहीं कहा कि यह इलाज लोगों को मार रहा है क्योंकि किसी भी दवा, इलाज और इंटरवेंशन को समग्रता से देखा जाता है। यह देखा जाता है कि नेट इससे मानवता बच रही है या नहीं। इस हिसाब से मानवता को कोवीशील्ड के आविष्कारकों का धन्यवाद देना चाहिए। So chill and thank Mahadev after June 4th this issue will die just like any scandal etc Dr GP
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • आज लगता है केजरीवाल साहब के लिए Moye Moye Day है.

    आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी समर्थकों ने Social Media पर हल्ला मचा रखा था.... जय बजरंग बली के नारे लगा रहे थे... कि हनुमान जी की कृपा से केजरीवाल जी को Insulin रुपी संजीवनी मिल गई... केंद्र सरकार और LG हार गए.... फिर सौरभ भारद्वाज के वीडियो आ गए.. जिसमें वो हनुमान जी की गदा उठाये घूम रहे हैं... थोड़ी देर में सुनीता केजरीवाल की तस्वीरें और वीडियो आने लगे....उन्होंने CP में प्राचीन हनुमान जी के मंदिर के दर्शन किये.... अगली बार केजरीवाल जी के साथ आउंगी.. ऐसा वादा भी किया.

    कुलमिलाकर गजब की नौटंकी करी...... लेकिन यह नौटंकी सिर्फ समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए होती है..... कोर्ट में और भगवान के द्वार पर ऐसी नौटंकी काम नहीं करती... और वही हुआ केजरीवाल जी के साथ.

    कोर्ट ने उन्हें 7 मई तक जेल में रहने का आदेश दिया है..... लगता है हनुमान जी ने कृपा नहीं की.. करते भी कैसे.... हनुमान जी तो प्रसिद्ध हैं ऐसे छल कपट और नौटंकी पकड़ने में.... वैसे भी रंग बदलने वाले, छल कपट करने वाले कालनेमी को हराने वाले हनुमान जी ही तो थे.
    आज लगता है केजरीवाल साहब के लिए Moye Moye Day है. आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी समर्थकों ने Social Media पर हल्ला मचा रखा था.... जय बजरंग बली के नारे लगा रहे थे... कि हनुमान जी की कृपा से केजरीवाल जी को Insulin रुपी संजीवनी मिल गई... केंद्र सरकार और LG हार गए.... फिर सौरभ भारद्वाज के वीडियो आ गए.. जिसमें वो हनुमान जी की गदा उठाये घूम रहे हैं... थोड़ी देर में सुनीता केजरीवाल की तस्वीरें और वीडियो आने लगे....उन्होंने CP में प्राचीन हनुमान जी के मंदिर के दर्शन किये.... अगली बार केजरीवाल जी के साथ आउंगी.. ऐसा वादा भी किया. कुलमिलाकर गजब की नौटंकी करी...... लेकिन यह नौटंकी सिर्फ समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए होती है..... कोर्ट में और भगवान के द्वार पर ऐसी नौटंकी काम नहीं करती... और वही हुआ केजरीवाल जी के साथ. कोर्ट ने उन्हें 7 मई तक जेल में रहने का आदेश दिया है..... लगता है हनुमान जी ने कृपा नहीं की.. करते भी कैसे.... हनुमान जी तो प्रसिद्ध हैं ऐसे छल कपट और नौटंकी पकड़ने में.... वैसे भी रंग बदलने वाले, छल कपट करने वाले कालनेमी को हराने वाले हनुमान जी ही तो थे.
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 1χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση

  • #lofibhajan
    #बजरंगबाण
    #bajrangbaan
    #BajrangBaanLofi
    #RasrajJiMaharaj

    श्री बजरंग बाण का पाठ
    Lyrics In Hindi -

    दोहा :
    निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान।
    तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

    चौपाई :
    जय हनुमंत संत हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥
    जन के काज बिलंब न कीजै। आतुर दौरि महा सुख दीजै॥
    जैसे कूदि सिंधु महिपारा। सुरसा बदन पैठि बिस्तारा॥
    आगे जाय लंकिनी रोका। मारेहु लात गई सुरलोका॥

    जाय बिभीषन को सुख दीन्हा। सीता निरखि परमपद लीन्हा॥
    बाग उजारि सिंधु महँ बोरा। अति आतुर जमकातर तोरा॥

    अक्षय कुमार मारि संहारा। लूम लपेटि लंक को जारा॥
    लाह समान लंक जरि गई। जय जय धुनि सुरपुर नभ भई॥
    अब बिलंब केहि कारन स्वामी। कृपा करहु उर अंतरयामी॥
    जय जय लखन प्रान के दाता। आतुर ह्वै दुख करहु निपाता॥
    जै हनुमान जयति बल-सागर। सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥
    ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले। बैरिहि मारु बज्र की कीले॥
    ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा। ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर सीसा॥
    जय अंजनि कुमार बलवंता। शंकरसुवन बीर हनुमंता॥
    बदन कराल काल-कुल-घालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक॥
    भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर॥
    इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। राखु नाथ मरजाद नाम की॥
    सत्य होहु हरि सपथ पाइ कै। राम दूत धरु मारु धाइ कै॥
    जय जय जय हनुमंत अगाधा। दुख पावत जन केहि अपराधा॥
    पूजा जप तप नेम अचारा। नहिं जानत कछु दास तुम्हारा॥
    बन उपबन मग गिरि गृह माहीं। तुम्हरे बल हौं डरपत नाहीं॥
    जनकसुता हरि दास कहावौ। ताकी सपथ बिलंब न लावौ॥
    जै जै जै धुनि होत अकासा। सुमिरत होय दुसह दुख नासा॥
    चरन पकरि, कर जोरि मनावौं। यहि औसर अब केहि गोहरावौं॥
    उठु, उठु, चलु, तोहि राम दुहाई। पायँ परौं, कर जोरि मनाई॥
    ॐ चं चं चं चं चपल चलंता। ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता॥
    ॐ हं हं हाँक देत कपि चंचल। ॐ सं सं सहमि पराने खल-दल॥
    अपने जन को तुरत उबारौ। सुमिरत होय आनंद हमारौ॥
    यह बजरंग-बाण जेहि मारै। ताहि कहौ फिरि कवन उबारै॥
    पाठ करै बजरंग-बाण की। हनुमत रक्षा करै प्रान की॥
    यह बजरंग बाण जो जापैं। तासों भूत-प्रेत सब कापैं॥
    धूप देय जो जपै हमेसा। ताके तन नहिं रहै कलेसा॥

    दोहा :
    उर प्रतीति दृढ़, सरन ह्वै, पाठ करै धरि ध्यान।
    बाधा सब हर, करैं सब काम सफल हनुमान॥
    #lofibhajan #बजरंगबाण #bajrangbaan #BajrangBaanLofi #RasrajJiMaharaj श्री बजरंग बाण का पाठ Lyrics In Hindi - दोहा : निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥ चौपाई : जय हनुमंत संत हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥ जन के काज बिलंब न कीजै। आतुर दौरि महा सुख दीजै॥ जैसे कूदि सिंधु महिपारा। सुरसा बदन पैठि बिस्तारा॥ आगे जाय लंकिनी रोका। मारेहु लात गई सुरलोका॥ जाय बिभीषन को सुख दीन्हा। सीता निरखि परमपद लीन्हा॥ बाग उजारि सिंधु महँ बोरा। अति आतुर जमकातर तोरा॥ अक्षय कुमार मारि संहारा। लूम लपेटि लंक को जारा॥ लाह समान लंक जरि गई। जय जय धुनि सुरपुर नभ भई॥ अब बिलंब केहि कारन स्वामी। कृपा करहु उर अंतरयामी॥ जय जय लखन प्रान के दाता। आतुर ह्वै दुख करहु निपाता॥ जै हनुमान जयति बल-सागर। सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥ ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले। बैरिहि मारु बज्र की कीले॥ ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा। ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर सीसा॥ जय अंजनि कुमार बलवंता। शंकरसुवन बीर हनुमंता॥ बदन कराल काल-कुल-घालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक॥ भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर॥ इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। राखु नाथ मरजाद नाम की॥ सत्य होहु हरि सपथ पाइ कै। राम दूत धरु मारु धाइ कै॥ जय जय जय हनुमंत अगाधा। दुख पावत जन केहि अपराधा॥ पूजा जप तप नेम अचारा। नहिं जानत कछु दास तुम्हारा॥ बन उपबन मग गिरि गृह माहीं। तुम्हरे बल हौं डरपत नाहीं॥ जनकसुता हरि दास कहावौ। ताकी सपथ बिलंब न लावौ॥ जै जै जै धुनि होत अकासा। सुमिरत होय दुसह दुख नासा॥ चरन पकरि, कर जोरि मनावौं। यहि औसर अब केहि गोहरावौं॥ उठु, उठु, चलु, तोहि राम दुहाई। पायँ परौं, कर जोरि मनाई॥ ॐ चं चं चं चं चपल चलंता। ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता॥ ॐ हं हं हाँक देत कपि चंचल। ॐ सं सं सहमि पराने खल-दल॥ अपने जन को तुरत उबारौ। सुमिरत होय आनंद हमारौ॥ यह बजरंग-बाण जेहि मारै। ताहि कहौ फिरि कवन उबारै॥ पाठ करै बजरंग-बाण की। हनुमत रक्षा करै प्रान की॥ यह बजरंग बाण जो जापैं। तासों भूत-प्रेत सब कापैं॥ धूप देय जो जपै हमेसा। ताके तन नहिं रहै कलेसा॥ दोहा : उर प्रतीति दृढ़, सरन ह्वै, पाठ करै धरि ध्यान। बाधा सब हर, करैं सब काम सफल हनुमान॥

    #lofibhajan
    #बजरंगबाण
    #bajrangbaan
    #BajrangBaanLofi
    #RasrajJiMaharaj

    श्री बजरंग बाण का पाठ
    Lyrics In Hindi -

    दोहा :
    निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान।
    तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

    चौपाई :
    जय हनुमंत संत हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥
    जन के काज बिलंब न कीजै। आतुर दौरि महा सुख दीजै॥
    जैसे कूदि सिंधु महिपारा। सुरसा बदन पैठि बिस्तारा॥
    आगे जाय लंकिनी रोका। मारेहु लात गई सुरलोका॥

    जाय बिभीषन को सुख दीन्हा। सीता निरखि परमपद लीन्हा॥
    बाग उजारि सिंधु महँ बोरा। अति आतुर जमकातर तोरा॥

    अक्षय कुमार मारि संहारा। लूम लपेटि लंक को जारा॥
    लाह समान लंक जरि गई। जय जय धुनि सुरपुर नभ भई॥
    अब बिलंब केहि कारन स्वामी। कृपा करहु उर अंतरयामी॥
    जय जय लखन प्रान के दाता। आतुर ह्वै दुख करहु निपाता॥
    जै हनुमान जयति बल-सागर। सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥
    ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले। बैरिहि मारु बज्र की कीले॥
    ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा। ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर सीसा॥
    जय अंजनि कुमार बलवंता। शंकरसुवन बीर हनुमंता॥
    बदन कराल काल-कुल-घालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक॥
    भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर॥
    इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। राखु नाथ मरजाद नाम की॥
    सत्य होहु हरि सपथ पाइ कै। राम दूत धरु मारु धाइ कै॥
    जय जय जय हनुमंत अगाधा। दुख पावत जन केहि अपराधा॥
    पूजा जप तप नेम अचारा। नहिं जानत कछु दास तुम्हारा॥
    बन उपबन मग गिरि गृह माहीं। तुम्हरे बल हौं डरपत नाहीं॥
    जनकसुता हरि दास कहावौ। ताकी सपथ बिलंब न लावौ॥
    जै जै जै धुनि होत अकासा। सुमिरत होय दुसह दुख नासा॥
    चरन पकरि, कर जोरि मनावौं। यहि औसर अब केहि गोहरावौं॥
    उठु, उठु, चलु, तोहि राम दुहाई। पायँ परौं, कर जोरि मनाई॥
    ॐ चं चं चं चं चपल चलंता। ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता॥
    ॐ हं हं हाँक देत कपि चंचल। ॐ सं सं सहमि पराने खल-दल॥
    अपने जन को तुरत उबारौ। सुमिरत होय आनंद हमारौ॥
    यह बजरंग-बाण जेहि मारै। ताहि कहौ फिरि कवन उबारै॥
    पाठ करै बजरंग-बाण की। हनुमत रक्षा करै प्रान की॥
    यह बजरंग बाण जो जापैं। तासों भूत-प्रेत सब कापैं॥
    धूप देय जो जपै हमेसा। ताके तन नहिं रहै कलेसा॥

    दोहा :
    उर प्रतीति दृढ़, सरन ह्वै, पाठ करै धरि ध्यान।
    बाधा सब हर, करैं सब काम सफल हनुमान॥
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 3χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση

  • #lofibhajan
    #बजरंगबाण
    #bajrangbaan
    #BajrangBaanLofi
    #RasrajJiMaharaj

    श्री बजरंग बाण का पाठ
    Lyrics In Hindi -

    दोहा :
    निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान।
    तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

    चौपाई :
    जय हनुमंत संत हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥
    जन के काज बिलंब न कीजै। आतुर दौरि महा सुख दीजै॥
    जैसे कूदि सिंधु महिपारा। सुरसा बदन पैठि बिस्तारा॥
    आगे जाय लंकिनी रोका। मारेहु लात गई सुरलोका॥

    जाय बिभीषन को सुख दीन्हा। सीता निरखि परमपद लीन्हा॥
    बाग उजारि सिंधु महँ बोरा। अति आतुर जमकातर तोरा॥

    अक्षय कुमार मारि संहारा। लूम लपेटि लंक को जारा॥
    लाह समान लंक जरि गई। जय जय धुनि सुरपुर नभ भई॥
    अब बिलंब केहि कारन स्वामी। कृपा करहु उर अंतरयामी॥
    जय जय लखन प्रान के दाता। आतुर ह्वै दुख करहु निपाता॥
    जै हनुमान जयति बल-सागर। सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥
    ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले। बैरिहि मारु बज्र की कीले॥
    ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा। ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर सीसा॥
    जय अंजनि कुमार बलवंता। शंकरसुवन बीर हनुमंता॥
    बदन कराल काल-कुल-घालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक॥
    भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर॥
    इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। राखु नाथ मरजाद नाम की॥
    सत्य होहु हरि सपथ पाइ कै। राम दूत धरु मारु धाइ कै॥
    जय जय जय हनुमंत अगाधा। दुख पावत जन केहि अपराधा॥
    पूजा जप तप नेम अचारा। नहिं जानत कछु दास तुम्हारा॥
    बन उपबन मग गिरि गृह माहीं। तुम्हरे बल हौं डरपत नाहीं॥
    जनकसुता हरि दास कहावौ। ताकी सपथ बिलंब न लावौ॥
    जै जै जै धुनि होत अकासा। सुमिरत होय दुसह दुख नासा॥
    चरन पकरि, कर जोरि मनावौं। यहि औसर अब केहि गोहरावौं॥
    उठु, उठु, चलु, तोहि राम दुहाई। पायँ परौं, कर जोरि मनाई॥
    ॐ चं चं चं चं चपल चलंता। ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता॥
    ॐ हं हं हाँक देत कपि चंचल। ॐ सं सं सहमि पराने खल-दल॥
    अपने जन को तुरत उबारौ। सुमिरत होय आनंद हमारौ॥
    यह बजरंग-बाण जेहि मारै। ताहि कहौ फिरि कवन उबारै॥
    पाठ करै बजरंग-बाण की। हनुमत रक्षा करै प्रान की॥
    यह बजरंग बाण जो जापैं। तासों भूत-प्रेत सब कापैं॥
    धूप देय जो जपै हमेसा। ताके तन नहिं रहै कलेसा॥

    दोहा :
    उर प्रतीति दृढ़, सरन ह्वै, पाठ करै धरि ध्यान।
    बाधा सब हर, करैं सब काम सफल हनुमान॥
    #lofibhajan #बजरंगबाण #bajrangbaan #BajrangBaanLofi #RasrajJiMaharaj श्री बजरंग बाण का पाठ Lyrics In Hindi - दोहा : निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥ चौपाई : जय हनुमंत संत हितकारी। सुन लीजै प्रभु अरज हमारी॥ जन के काज बिलंब न कीजै। आतुर दौरि महा सुख दीजै॥ जैसे कूदि सिंधु महिपारा। सुरसा बदन पैठि बिस्तारा॥ आगे जाय लंकिनी रोका। मारेहु लात गई सुरलोका॥ जाय बिभीषन को सुख दीन्हा। सीता निरखि परमपद लीन्हा॥ बाग उजारि सिंधु महँ बोरा। अति आतुर जमकातर तोरा॥ अक्षय कुमार मारि संहारा। लूम लपेटि लंक को जारा॥ लाह समान लंक जरि गई। जय जय धुनि सुरपुर नभ भई॥ अब बिलंब केहि कारन स्वामी। कृपा करहु उर अंतरयामी॥ जय जय लखन प्रान के दाता। आतुर ह्वै दुख करहु निपाता॥ जै हनुमान जयति बल-सागर। सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥ ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले। बैरिहि मारु बज्र की कीले॥ ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा। ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर सीसा॥ जय अंजनि कुमार बलवंता। शंकरसुवन बीर हनुमंता॥ बदन कराल काल-कुल-घालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक॥ भूत, प्रेत, पिसाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर॥ इन्हें मारु, तोहि सपथ राम की। राखु नाथ मरजाद नाम की॥ सत्य होहु हरि सपथ पाइ कै। राम दूत धरु मारु धाइ कै॥ जय जय जय हनुमंत अगाधा। दुख पावत जन केहि अपराधा॥ पूजा जप तप नेम अचारा। नहिं जानत कछु दास तुम्हारा॥ बन उपबन मग गिरि गृह माहीं। तुम्हरे बल हौं डरपत नाहीं॥ जनकसुता हरि दास कहावौ। ताकी सपथ बिलंब न लावौ॥ जै जै जै धुनि होत अकासा। सुमिरत होय दुसह दुख नासा॥ चरन पकरि, कर जोरि मनावौं। यहि औसर अब केहि गोहरावौं॥ उठु, उठु, चलु, तोहि राम दुहाई। पायँ परौं, कर जोरि मनाई॥ ॐ चं चं चं चं चपल चलंता। ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता॥ ॐ हं हं हाँक देत कपि चंचल। ॐ सं सं सहमि पराने खल-दल॥ अपने जन को तुरत उबारौ। सुमिरत होय आनंद हमारौ॥ यह बजरंग-बाण जेहि मारै। ताहि कहौ फिरि कवन उबारै॥ पाठ करै बजरंग-बाण की। हनुमत रक्षा करै प्रान की॥ यह बजरंग बाण जो जापैं। तासों भूत-प्रेत सब कापैं॥ धूप देय जो जपै हमेसा। ताके तन नहिं रहै कलेसा॥ दोहा : उर प्रतीति दृढ़, सरन ह्वै, पाठ करै धरि ध्यान। बाधा सब हर, करैं सब काम सफल हनुमान॥
    0 Σχόλια 1 Μοιράστηκε 4χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • SC/ ST और OBC भाई-बहनों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है।

    जब भी चुनाव आता है, संविधान के नाम पर झूठ बोलना INDI अलायंस के सभी दलों का फैशन बन गया है।

    - पीएम @narendramodi
    SC/ ST और OBC भाई-बहनों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। जब भी चुनाव आता है, संविधान के नाम पर झूठ बोलना INDI अलायंस के सभी दलों का फैशन बन गया है। - पीएम @narendramodi
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 2χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • केरल की वो कहानी जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया!

    दूरदर्शन आपके लिए लाया है ब्लॉकबस्टर फिल्म #TheKeralaStory। @sudiptoSENtlm के दमदार निर्देशन के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे @adah_sharma, योगिता बिहानी, @soniabalani9 और @Pranavmisshra जैसे शानदार सितारे।देखना न भूलें, शुक्रवार, 5 अप्रैल, रात 08:00 बजे सिर्फ़ #DDNational पर।
    केरल की वो कहानी जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया! दूरदर्शन आपके लिए लाया है ब्लॉकबस्टर फिल्म #TheKeralaStory। @sudiptoSENtlm के दमदार निर्देशन के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे @adah_sharma, योगिता बिहानी, @soniabalani9 और @Pranavmisshra जैसे शानदार सितारे।देखना न भूलें, शुक्रवार, 5 अप्रैल, रात 08:00 बजे सिर्फ़ #DDNational पर।
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 13χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
  • हाल ८ वर्षको भाले बाघलाई बाँकेको राप्तीपीडित सामुदायिक वनबाट २०७८ साल फागुन १८ गते नियन्त्रणमा लिइएर चितवन ल्याइएको थियो। अर्को भाले बाघलाई २०७७ असोज १२ गते नियन्त्रणमा लिइएको थियो। यो बाघ अहिले अन्दाजी १४ वर्षको छ। यी दुबैलाई मान्छेमाथि आक्रमण गर्न पल्किएपछि समातेर थुनिएको थियो।
    ‘मान्छेमाथि आक्रमण गरेर समस्या निम्त्याएका बाघहरु नियन्त्रणमा लिएर निकुञ्जका खोरहरुमा थुन्ने गरिएको थियो। तर उनीहरुलाई खुवाएर पाल्न बजेटको समस्या हुँदै आएको थियो,’ तिवारीले भने, ‘निश्चित शुल्क लिएर पर्यटकका लागि खुल्ला गर्दा खानाको समस्या हुँदैन। भरतपुर भ्रमण वर्षका लागि पनि टेवा पुग्छ भनेर यता सारेका हौं।’
    Kind suggestion: Please refrain from labeling tigers as "Man Eater"! Tigers hunt and consume almost anything that crosses their path! Human activity has encroached upon the jungles that were once their domain. Let's show some respect for wildlife at least.
    हाल ८ वर्षको भाले बाघलाई बाँकेको राप्तीपीडित सामुदायिक वनबाट २०७८ साल फागुन १८ गते नियन्त्रणमा लिइएर चितवन ल्याइएको थियो। अर्को भाले बाघलाई २०७७ असोज १२ गते नियन्त्रणमा लिइएको थियो। यो बाघ अहिले अन्दाजी १४ वर्षको छ। यी दुबैलाई मान्छेमाथि आक्रमण गर्न पल्किएपछि समातेर थुनिएको थियो। ‘मान्छेमाथि आक्रमण गरेर समस्या निम्त्याएका बाघहरु नियन्त्रणमा लिएर निकुञ्जका खोरहरुमा थुन्ने गरिएको थियो। तर उनीहरुलाई खुवाएर पाल्न बजेटको समस्या हुँदै आएको थियो,’ तिवारीले भने, ‘निश्चित शुल्क लिएर पर्यटकका लागि खुल्ला गर्दा खानाको समस्या हुँदैन। भरतपुर भ्रमण वर्षका लागि पनि टेवा पुग्छ भनेर यता सारेका हौं।’ Kind suggestion: Please refrain from labeling tigers as "Man Eater"! Tigers hunt and consume almost anything that crosses their path! Human activity has encroached upon the jungles that were once their domain. Let's show some respect for wildlife at least.
    WWW.SETOPATI.COM
    नरभक्षी बाघ अब भरतपुर आउने पर्यटकलाई देखाइने
    निकुञ्जको मुख्य कार्यालय कसरामा सजाय भोगिरहेका दुईवटा बाघलाई पर्यटकलाई देखाउन भनेर देवनगरमा बनेको इन्क्लोजरमा ल्याइएको छ। भरतपुर–६ देवनगरमा वन्यजन्तु उद्धार केन्द्र सञ्चालन गरेर पर्यटकका लागि खुल्ला गर्न लागिएको हो।
    0 Σχόλια 0 Μοιράστηκε 1χλμ. Views 0 Προεπισκόπηση
Αναζήτηση αποτελεσμάτων