Sponsor
गदर 2 के छप्पर फाड़ हिट होने के अवसर पर धर्मेंद्र ने एक बार फिर अपनी व्यथा प्रकट करते हुए कहा कि बॉलीवुड ने उनके और उनके परिवार के काम को कभी नहीं सराहा और न ही इज्जत दी।
उन्होंने कहा मुझे मेरे काम की वजह से कभी याद नहीं किया जाता।
अपनी बेहतरीन फिल्म सत्यकाम के बारे में कहा कि मुझे तब भी अवार्ड नही मिला था।
उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार हमारे चाहने वाले फैंस की वजह से बॉलीवुड में टिका हुआ है।
उन्होंने कहा हमें मार्केटिंग करना नही आता।
लहरें, news को भी धर्मेंद्र ने बताया कि वे जिंदगी में ज्यादा नहीं चाहते थे, उनकी इच्छा थी कि एक फिएट कार और एक फ्लैट मिल जाए तो बहुत है।
Times now से साभार।
गदर 2 के छप्पर फाड़ हिट होने के अवसर पर धर्मेंद्र ने एक बार फिर अपनी व्यथा प्रकट करते हुए कहा कि बॉलीवुड ने उनके और उनके परिवार के काम को कभी नहीं सराहा और न ही इज्जत दी। उन्होंने कहा मुझे मेरे काम की वजह से कभी याद नहीं किया जाता। अपनी बेहतरीन फिल्म सत्यकाम के बारे में कहा कि मुझे तब भी अवार्ड नही मिला था। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार हमारे चाहने वाले फैंस की वजह से बॉलीवुड में टिका हुआ है। उन्होंने कहा हमें मार्केटिंग करना नही आता। लहरें, news को भी धर्मेंद्र ने बताया कि वे जिंदगी में ज्यादा नहीं चाहते थे, उनकी इच्छा थी कि एक फिएट कार और एक फ्लैट मिल जाए तो बहुत है। Times now से साभार।
0 Reacties 0 aandelen 439 Views 0 voorbeeld