Agra News : उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी  आदित्यनाथ सोमवार को आगरा के बटेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भारत रत्न  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सीएम योगी ने  बटेश्वर को बड़ी सौगात दी। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास, बल्कि  धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई  योजनाओं का भी शिलान्यास भी किया।
दरअसल छोटी काशी के नाम से चर्चित और धामों के पुत्र बटेश्वर धाम को संवारने का काम उकत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसको लेकर बटेश्वर में 148 करोड़ रुपये के काम सूबे की सरकार द्वारा कराए जाएंगे। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास बल्कि धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर हुए समारोह में बटेश्वर के पर्यटन एवं धार्मिक विकास की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण देखा और उसके बाद उन योजनाओं का शिलान्यास किया।
Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/agra-news-agras-bateshwar-will-be-blessed-cm-yogi-laid-the-foundation-stone-of-many-schemes-134421/
    
  दरअसल छोटी काशी के नाम से चर्चित और धामों के पुत्र बटेश्वर धाम को संवारने का काम उकत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसको लेकर बटेश्वर में 148 करोड़ रुपये के काम सूबे की सरकार द्वारा कराए जाएंगे। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास बल्कि धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर हुए समारोह में बटेश्वर के पर्यटन एवं धार्मिक विकास की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण देखा और उसके बाद उन योजनाओं का शिलान्यास किया।
Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/agra-news-agras-bateshwar-will-be-blessed-cm-yogi-laid-the-foundation-stone-of-many-schemes-134421/
Agra News : उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी  आदित्यनाथ सोमवार को आगरा के बटेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भारत रत्न  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सीएम योगी ने  बटेश्वर को बड़ी सौगात दी। बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास, बल्कि  धार्मिक नजरिए से भी विकसित किया जाएगा। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई  योजनाओं का भी शिलान्यास भी किया।
दरअसल छोटी काशी के नाम से चर्चित और धामों के पुत्र बटेश्वर धाम को  संवारने का काम उकत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसको लेकर  बटेश्वर में 148 करोड़ रुपये के काम सूबे की सरकार द्वारा कराए जाएंगे।  बटेश्वर तीर्थ को न केवल पर्यटन विकास बल्कि धार्मिक नजरिए से भी विकसित  किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर हुए समारोह में बटेश्वर के पर्यटन  एवं धार्मिक विकास की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण देखा और उसके बाद उन योजनाओं  का शिलान्यास किया।
Read more: https://chetnamanch.com/uttar-pradesh/agra-news-agras-bateshwar-will-be-blessed-cm-yogi-laid-the-foundation-stone-of-many-schemes-134421/
          
                    
          
          
            
            
               0 Commentarii
            
            
            
            
               0 Distribuiri
            
            
            
                          
                 3K Views
              
                        
            
                                    
            
                                    
            
                        
                          
              
                0 previzualizare