Greater Noida News (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा  में बेहतर नौकरी पाने के लालच में एक युवक साइबर ठगी का शिकार बन गया।  साइबर ठग द्वारा मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते  से 98,999 निकल गए। पीड़ित युवक ने ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में  अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में किराये पर रहने वाले मोहन सिंह ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि वह हाल में डेंसो कंपनी में कार्यरत है। विगत 30 अगस्त को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने उसे बेहतर नौकरी लगवाने का ऑफर दिया। उसने मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजकर तमाम जरूरी जानकारियां भरने को कहा। मोहन सिंह के मुताबिक उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से तीन बार में 98,999 रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उसे पैसे निकालने का पता चला।
पीड़ित के मुताबिक उसके सभी एटीएम कार्ड उसके पास थे और ना ही उसने कोई ओटीपी किसी के साथ शेयर किया। ठगी का एहसास होने पर उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-cyber-thugs-stole-rs-99-thousand-from-the-account-134443/
#HindiNews #LatestNews #CyberFraud
    
  ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में किराये पर रहने वाले मोहन सिंह ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि वह हाल में डेंसो कंपनी में कार्यरत है। विगत 30 अगस्त को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने उसे बेहतर नौकरी लगवाने का ऑफर दिया। उसने मोबाइल फोन पर एक लिंक भेजकर तमाम जरूरी जानकारियां भरने को कहा। मोहन सिंह के मुताबिक उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से तीन बार में 98,999 रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उसे पैसे निकालने का पता चला।
पीड़ित के मुताबिक उसके सभी एटीएम कार्ड उसके पास थे और ना ही उसने कोई ओटीपी किसी के साथ शेयर किया। ठगी का एहसास होने पर उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-cyber-thugs-stole-rs-99-thousand-from-the-account-134443/
#HindiNews #LatestNews #CyberFraud
Greater Noida News (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा  में बेहतर नौकरी पाने के लालच में एक युवक साइबर ठगी का शिकार बन गया।  साइबर ठग द्वारा मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते  से 98,999 निकल गए। पीड़ित युवक ने ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में  अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में किराये  पर रहने वाले मोहन सिंह ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि वह हाल में  डेंसो कंपनी में कार्यरत है। विगत 30 अगस्त को उसके पास एक व्यक्ति का फोन  आया। उक्त व्यक्ति ने उसे बेहतर नौकरी लगवाने का ऑफर दिया। उसने मोबाइल फोन  पर एक लिंक भेजकर तमाम जरूरी जानकारियां भरने को कहा। मोहन सिंह के  मुताबिक उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से तीन बार में 98,999 रुपये  निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उसे पैसे निकालने का पता चला।
पीड़ित के मुताबिक उसके सभी एटीएम कार्ड  उसके पास थे और ना ही उसने कोई ओटीपी किसी के साथ शेयर किया। ठगी का एहसास  होने पर उसने उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला।  इसके बाद उसने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
Read more: https://chetnamanch.com/greater-noida/greater-noida-cyber-thugs-stole-rs-99-thousand-from-the-account-134443/
#HindiNews #LatestNews #CyberFraud
          
                    
          
          
            
            
               0 Commentarios
            
            
            
            
               0 Acciones
            
            
            
                          
                 7K Views
              
                        
            
                                    
            
                                    
            
                        
                          
              
                0 Vista previa