Sponsored
आज लगता है केजरीवाल साहब के लिए Moye Moye Day है.

आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी समर्थकों ने Social Media पर हल्ला मचा रखा था.... जय बजरंग बली के नारे लगा रहे थे... कि हनुमान जी की कृपा से केजरीवाल जी को Insulin रुपी संजीवनी मिल गई... केंद्र सरकार और LG हार गए.... फिर सौरभ भारद्वाज के वीडियो आ गए.. जिसमें वो हनुमान जी की गदा उठाये घूम रहे हैं... थोड़ी देर में सुनीता केजरीवाल की तस्वीरें और वीडियो आने लगे....उन्होंने CP में प्राचीन हनुमान जी के मंदिर के दर्शन किये.... अगली बार केजरीवाल जी के साथ आउंगी.. ऐसा वादा भी किया.

कुलमिलाकर गजब की नौटंकी करी...... लेकिन यह नौटंकी सिर्फ समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए होती है..... कोर्ट में और भगवान के द्वार पर ऐसी नौटंकी काम नहीं करती... और वही हुआ केजरीवाल जी के साथ.

कोर्ट ने उन्हें 7 मई तक जेल में रहने का आदेश दिया है..... लगता है हनुमान जी ने कृपा नहीं की.. करते भी कैसे.... हनुमान जी तो प्रसिद्ध हैं ऐसे छल कपट और नौटंकी पकड़ने में.... वैसे भी रंग बदलने वाले, छल कपट करने वाले कालनेमी को हराने वाले हनुमान जी ही तो थे.
आज लगता है केजरीवाल साहब के लिए Moye Moye Day है. आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी समर्थकों ने Social Media पर हल्ला मचा रखा था.... जय बजरंग बली के नारे लगा रहे थे... कि हनुमान जी की कृपा से केजरीवाल जी को Insulin रुपी संजीवनी मिल गई... केंद्र सरकार और LG हार गए.... फिर सौरभ भारद्वाज के वीडियो आ गए.. जिसमें वो हनुमान जी की गदा उठाये घूम रहे हैं... थोड़ी देर में सुनीता केजरीवाल की तस्वीरें और वीडियो आने लगे....उन्होंने CP में प्राचीन हनुमान जी के मंदिर के दर्शन किये.... अगली बार केजरीवाल जी के साथ आउंगी.. ऐसा वादा भी किया. कुलमिलाकर गजब की नौटंकी करी...... लेकिन यह नौटंकी सिर्फ समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए होती है..... कोर्ट में और भगवान के द्वार पर ऐसी नौटंकी काम नहीं करती... और वही हुआ केजरीवाल जी के साथ. कोर्ट ने उन्हें 7 मई तक जेल में रहने का आदेश दिया है..... लगता है हनुमान जी ने कृपा नहीं की.. करते भी कैसे.... हनुमान जी तो प्रसिद्ध हैं ऐसे छल कपट और नौटंकी पकड़ने में.... वैसे भी रंग बदलने वाले, छल कपट करने वाले कालनेमी को हराने वाले हनुमान जी ही तो थे.
0 Comments 0 Shares 249 Views 0 Reviews
Sponsored