THANK YOU Mr MUKESH AMBANI.!!
मानिए ना मानिए... लेकिन अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया.... देश ने देखा कि...
अंबानी के बेटे की शादी में गाना बज रहा है... चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा मदमस्त होकर झूम रही है... तभी गाना बदलता है और साउंड सिस्टम से दूसरा गाना गूंजता है.... "कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा पर सवार मस्ती का बुखार भी थोड़ा बढ़ जाता है और वो अपने कूल्हे और नितंबों को और ज्यादा मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाचने लगती है।
इस अत्यंत पवित्र वातावरण वाली शादी की शोभा बढ़ाने के लिए द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी पहुंच गए थे.... इन शंकराचार्यों ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्रभु राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सार्वजनिक बहिष्कार तिरस्कार बाकायदा मीडिया में बार बार यह बयान देकर किया था कि यह आयोजन धर्म विरुद्ध तरीके से विधि विधान के अनुसार नहीं हो रहा है।
इन के वो बयान क्योंकि मुझे याद है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंबानी के बेटे की शादी में प्रियंका चोपड़ा चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... गीत पर पूरे विधि विधान से धर्मानुसार ही अपने कूल्हे और नितंबों को मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाची, शायद इसीलिए ये शंकराचार्य भी, अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से भी अधिक पावन और पवित्र आयोजन, अंबानी के बेटे की शादी में बिना कोई देर किए टाइम से पहुंच गए।
अंत में इतना और याद दिला दूं कि इन ने मीडिया में कहा था कि अभी हमारे पास समय नहीं है, हम बाद में अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करेंगे। हालांकि इन दोनों को अभी तक अयोध्या जाकर दर्शन करने का समय नहीं मिल सका है। लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में हाजिरी लगाने का समय निकालने में इनको कोई परेशानी नहीं हुई।
इसीलिए मेरा मानना है कि, अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया... वो चाहे अंबानी को गाली देने वाले सियासी बहुरूपिये हों या धर्म की मंडी की सबसे ऊंची दुकानों वाले बहुरूपिये हों....THANK YOU Mr MUKESH AMBANI...!!!
Dr GP
मानिए ना मानिए... लेकिन अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया.... देश ने देखा कि...
अंबानी के बेटे की शादी में गाना बज रहा है... चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा मदमस्त होकर झूम रही है... तभी गाना बदलता है और साउंड सिस्टम से दूसरा गाना गूंजता है.... "कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा पर सवार मस्ती का बुखार भी थोड़ा बढ़ जाता है और वो अपने कूल्हे और नितंबों को और ज्यादा मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाचने लगती है।
इस अत्यंत पवित्र वातावरण वाली शादी की शोभा बढ़ाने के लिए द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी पहुंच गए थे.... इन शंकराचार्यों ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्रभु राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सार्वजनिक बहिष्कार तिरस्कार बाकायदा मीडिया में बार बार यह बयान देकर किया था कि यह आयोजन धर्म विरुद्ध तरीके से विधि विधान के अनुसार नहीं हो रहा है।
इन के वो बयान क्योंकि मुझे याद है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंबानी के बेटे की शादी में प्रियंका चोपड़ा चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... गीत पर पूरे विधि विधान से धर्मानुसार ही अपने कूल्हे और नितंबों को मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाची, शायद इसीलिए ये शंकराचार्य भी, अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से भी अधिक पावन और पवित्र आयोजन, अंबानी के बेटे की शादी में बिना कोई देर किए टाइम से पहुंच गए।
अंत में इतना और याद दिला दूं कि इन ने मीडिया में कहा था कि अभी हमारे पास समय नहीं है, हम बाद में अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करेंगे। हालांकि इन दोनों को अभी तक अयोध्या जाकर दर्शन करने का समय नहीं मिल सका है। लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में हाजिरी लगाने का समय निकालने में इनको कोई परेशानी नहीं हुई।
इसीलिए मेरा मानना है कि, अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया... वो चाहे अंबानी को गाली देने वाले सियासी बहुरूपिये हों या धर्म की मंडी की सबसे ऊंची दुकानों वाले बहुरूपिये हों....THANK YOU Mr MUKESH AMBANI...!!!
Dr GP
THANK YOU Mr MUKESH AMBANI.!!
मानिए ना मानिए... लेकिन अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया.... देश ने देखा कि...
अंबानी के बेटे की शादी में गाना बज रहा है... चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और इस गाने पर प्रियंका चोपड़ा मदमस्त होकर झूम रही है... तभी गाना बदलता है और साउंड सिस्टम से दूसरा गाना गूंजता है.... "कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा पर सवार मस्ती का बुखार भी थोड़ा बढ़ जाता है और वो अपने कूल्हे और नितंबों को और ज्यादा मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाचने लगती है।
इस अत्यंत पवित्र वातावरण वाली शादी की शोभा बढ़ाने के लिए द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी पहुंच गए थे.... इन शंकराचार्यों ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्रभु राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सार्वजनिक बहिष्कार तिरस्कार बाकायदा मीडिया में बार बार यह बयान देकर किया था कि यह आयोजन धर्म विरुद्ध तरीके से विधि विधान के अनुसार नहीं हो रहा है।
इन के वो बयान क्योंकि मुझे याद है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंबानी के बेटे की शादी में प्रियंका चोपड़ा चिकनी चमेली... चिकनी चमेली... पौव्वा चढ़ा के आई... और कब तक जवानी छुपाओगी रानी... कुंवारों को कितना रुलाओगी रानी... गीत पर पूरे विधि विधान से धर्मानुसार ही अपने कूल्हे और नितंबों को मादक और कामुक अंदाज़ में मटकाते हुए नाची, शायद इसीलिए ये शंकराचार्य भी, अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से भी अधिक पावन और पवित्र आयोजन, अंबानी के बेटे की शादी में बिना कोई देर किए टाइम से पहुंच गए।
अंत में इतना और याद दिला दूं कि इन ने मीडिया में कहा था कि अभी हमारे पास समय नहीं है, हम बाद में अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करेंगे। हालांकि इन दोनों को अभी तक अयोध्या जाकर दर्शन करने का समय नहीं मिल सका है। लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में हाजिरी लगाने का समय निकालने में इनको कोई परेशानी नहीं हुई।
इसीलिए मेरा मानना है कि, अंबानी ने दोहरे चेहरों चरित्र वाले बहुरूपियों को पूरे देश के सामने नंगा तो कर दिया... वो चाहे अंबानी को गाली देने वाले सियासी बहुरूपिये हों या धर्म की मंडी की सबसे ऊंची दुकानों वाले बहुरूपिये हों....THANK YOU Mr MUKESH AMBANI...!!!
Dr GP
0 Comments
0 Shares
1K Views
0 Reviews