Sponsor
कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री मंत्री श्री सिद्धारमैया के परिवार ने MUDA स्कैम में जमीन का दुरुपयोग और सरकारी अथॉरिटी का दुरुपयोग करते हुए भारी संपत्ति बनाई। उस विषय में निर्णय देते हुए न्यायालय ने सिद्धारमैया को आरोपी नंबर 1 बनाया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी केंद्रीय एजेंसी ने इस विषय में जांच नहीं की है। बल्कि कर्नाटक के लोकायुक्त कोर्ट ने यह निर्णय दिया है। कर्नाटक लोकायुक्त ने निर्देश दिया है कि MUDA घोटाले में न केवल सिद्धारमैया और उनका परिवार दोषी है, बल्कि वह 'आरोपी नंबर 1' (मुख्य आरोपी) भी हैं। मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भ्रष्टाचार के 'आरोपी नंबर 1' के साथ खड़े हैं या नहीं? ये भारत के इतिहास के उन चंद दुर्लभ केस में से एक है, जब किसी राज्य के सिटिंग मुख्यमंत्री को आरोपी नंबर 1 बनाया गया हो। अब राजनीति में 99 के उबाल से लबरेज राहुल गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि आरोपी नंबर 1 के साथ आप खड़े हैं या नहीं?

Press Conference today @BJP4India Head Office New Delhi
कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री मंत्री श्री सिद्धारमैया के परिवार ने MUDA स्कैम में जमीन का दुरुपयोग और सरकारी अथॉरिटी का दुरुपयोग करते हुए भारी संपत्ति बनाई। उस विषय में निर्णय देते हुए न्यायालय ने सिद्धारमैया को आरोपी नंबर 1 बनाया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी केंद्रीय एजेंसी ने इस विषय में जांच नहीं की है। बल्कि कर्नाटक के लोकायुक्त कोर्ट ने यह निर्णय दिया है। कर्नाटक लोकायुक्त ने निर्देश दिया है कि MUDA घोटाले में न केवल सिद्धारमैया और उनका परिवार दोषी है, बल्कि वह 'आरोपी नंबर 1' (मुख्य आरोपी) भी हैं। मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भ्रष्टाचार के 'आरोपी नंबर 1' के साथ खड़े हैं या नहीं? ये भारत के इतिहास के उन चंद दुर्लभ केस में से एक है, जब किसी राज्य के सिटिंग मुख्यमंत्री को आरोपी नंबर 1 बनाया गया हो। अब राजनीति में 99 के उबाल से लबरेज राहुल गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि आरोपी नंबर 1 के साथ आप खड़े हैं या नहीं? Press Conference today @BJP4India Head Office New Delhi
- YouTube
Enjoy the videos and music that you love, upload original content and share it all with friends, family and the world on YouTube.
0 Commentarii 0 Distribuiri 1K Views 0 previzualizare