إعلان مُمول
  • अब तक की पूरी सरकारी योजनाओं में तो कोई हिन्दू/मुसलमान नहीं दिखा है। मोदी की पूरी 25 साल की संवैधानिक पोस्ट में किए हुए काम सबके लिए थे। जब राहुल और कंपनी ने मुस्लिम टुस्टिकरण की हद पार करी तब पीएम को जनता को बास्तविकता बताना था इसलिए संभवतः लोग कहने लगे होंगे।
    अब तक की पूरी सरकारी योजनाओं में तो कोई हिन्दू/मुसलमान नहीं दिखा है। मोदी की पूरी 25 साल की संवैधानिक पोस्ट में किए हुए काम सबके लिए थे। जब राहुल और कंपनी ने मुस्लिम टुस्टिकरण की हद पार करी तब पीएम को जनता को बास्तविकता बताना था इसलिए संभवतः लोग कहने लगे होंगे।
    0 التعليقات 0 المشاركات 101 مشاهدة 0 معاينة
  • लो भाई राफेल के बदलते रेट की तरह अब अकाउंट में 1 लाख रुपये महीना आएगा, वो भी ठका-ठक.. खटा खट ..😂😂 टक..😆

    साल के 12 लाख रुपये मिलेगे वो भी इटली के बार से.. पैसा ही पैसा होगा 🤔😆
    लो भाई राफेल के बदलते रेट की तरह अब अकाउंट में 1 लाख रुपये महीना आएगा, वो भी ठका-ठक.. खटा खट ..😂😂 टक..😆 साल के 12 लाख रुपये मिलेगे वो भी इटली के बार से.. पैसा ही पैसा होगा 🤔😆
    0 التعليقات 0 المشاركات 171 مشاهدة 0 0 معاينة
  • आप लोगों संग एक बात साझा करना चाहती हूँ। मुझे लगता है जितना ईमानदार और दिल की गहराइयों से दिया गया ये इंटरव्यू है उतना ही dedication प्रधानमंत्री @narendramodi ने इंटरव्यू से पहले दिखाया- सिर्फ़ मैं और मेरी टीम ही नहीं इस प्रतिबद्धता की साक्षी चित्रा और उनकी टीम भी है।
    तय कार्यक्रम के मुताबिक़ प्रधानमंत्री को गंगा मैया की पूजा अर्चना कर के सीधे क्रूज़ पर आना था और बारी- बारी से दो साक्षात्कार करने थे। दोनों ही चैनलों की टीमें तैयार थी। हम सब बाहर cruise ship के deck पर पीएम का इंतज़ार कर रहे थे… कुछ वक्त खड़े रहने के बाद एहसास हुआ की गर्मी बेहद हैं और उमस हालत और ख़राब कर रही है सो हम ship के उस इलाक़े में आ गए जहां AC की व्यवस्था थी… उसी कमरे से हमने पीएम को गंगा के घाट पर आते देखा… पूजा में लगभग 15-20 मिनिट लग गए.. और इस पूरे दरमियान सूरज अपने वेग में था, पूजा के फ़ौरन बाद वो डेक की तरफ़ आए और माईक लगाते ही उनका चित्रा के साथ इंटरव्यू शुरू हो गया। इंटरव्यू लय में तय वक़्त से ज़्यादा हो चला… गर्मी और उमस भी अपनी तेज़ गति से बढ़ती चली जा रही थी.. सूरज सिर पर था और पीएम पसीने में लथपथ थे।
    पीएम की टीम से कुछ लोग हमारे पास आए और कहा कि आपका इंटरव्यू deck पर नहीं हो पाएगा आप indoor shoot की व्यवस्था कर दीजिए।
    ये सुन कर हमारे हाथ-पैर फूल गए। मेरे कैमरामैन साथियों के टेंशन सातवें आसमान पर पहुँच गई। जो लोग कैमरा चलाते हैं वो समझ जाएँगे कि ये कितनी विकट परिस्थिति होगी… कमरे के अंधेरे को हटाने के लिए Aperture खोलेंगे तो पीछे गंगा के घाट burn करने लगेंगे और इससे बुरा फ़्रेम कुछ हो ही नहीं सकता। हमारी टीम भी और पीएम की टीम भी इस दुविधा को दूर करने असमर्थ थी। हमारे पास भी कोई चारा नहीं था क्योंकि हम ख़ुद उस गर्मी को महसूस कर रहे थे और पीएम तो लगातार कड़ी धूप में थे ही…
    बहरहाल इंटरव्यू ख़त्म हुआ और राहत की साँस लेते हुए पहली टीम अंदर आ गई। पीएम पसीने में तर-ब-तर अंदर आए, एक ग्लास पानी पिया, उन्होंने Mike बदलने में 5 मिनिट का ब्रेक लिया..तब तक उनके लोगों ने उन्हें brief कर दिया कि अगला इंटरव्यू indoor होगा। जो जगह उन्हें बताई गई, वो तेज़ क़दमों से बढ़ते हुए वहाँ पहुँच गए। हम पहले से उस कोने में उदास मन से खड़े थे… उन्होंने आते ही बुलंद आवाज़ में कहा चलिए शुरू करते हैं…मैं उनकी तरफ़ बढ़ी और कहा सर यहाँ इंटरव्यू करने में दिक़्क़त है.. उन्होंने पूछा क्या दिक़्क़त है?
    मैंने कहा - न फ़्रेम अच्छा है, न कलर टोन और पीछे दिख रहे घाट सफ़ेद चादर दिख रहे हैं! वहाँ मौजूद हर शख़्स के चेहरे पर उस वक़्त शिकन थी सिवाए पीएम के। पीएम मोदी का कुर्ता अभी भी पसीने में भीगा था उन्होंने कहा आप कहाँ इंटरव्यू करना चाहती हैं? मैंने deck की तरफ़ इशारा कर के कहा बाहर! वो कुछ कहते उससे पहेले एक अफ़सर ने कहा आप ऊपर canopy लगी है वहाँ कर सकती हैं, वहाँ छाँव है तो दूसरे अफ़सर ने पीएम मोदी से कहा वहाँ जाने वाली सीढ़ियाँ सँकरी ओर एकदम सीधी है और canopy दो मंज़िल ऊपर है पीएम मुस्कुराए और बोले मुझे कोई समस्या नहीं है पर ये कैमरामैन इतना सामान लेकर ऊपर चढ़ लेंगे न। समस्या वहाँ भी धूप छाँव और कलर टोन की ही थी ये हम जानते थे। उन्होंने मुझसे पूछा आप क्या चाहती हैं। मैंने कहा मैं आपकी सेहत ठीक चाहती हूँ लेकिन इंटरव्यू बाहर डेक पर ही बढ़िया रहेगा अगर आप comfortable हैं? वो तपाक से बोले मेरे comfort की छोड़िए आप यहाँ आए हैं आपके कैमरामैन जहां comfortable होंगे हम वहीं चलेंगे और वो दोबारा कड़ी उमस वाली धूप में मेरे साथ 25 मिनिट तक बेबाक़ी से हर सवाल का जवाब देते चले गए। वो देश के पीएम हैं वो चाहते तो अपना comfort देखते क्योंकि उन्हें इसके बाद कई और कार्यक्रम करने थे लेकिन ये उनका काम के प्रति dedication ही था कि पूरी टीम एक तरफ़ थी और पीएम एक तरफ़।
    उनके रिटायरमेंट की सोचने वाले ये नहीं जानते कि उनकी ये ऊर्जा, ये प्रतिबद्धता एक दैवीय शक्ति सरीखी है और दैवीय शक्तियाँ कभी रिटायर नहीं होती हैं!!
    Rubika Liyaquat
    आप लोगों संग एक बात साझा करना चाहती हूँ। मुझे लगता है जितना ईमानदार और दिल की गहराइयों से दिया गया ये इंटरव्यू है उतना ही dedication प्रधानमंत्री @narendramodi ने इंटरव्यू से पहले दिखाया- सिर्फ़ मैं और मेरी टीम ही नहीं इस प्रतिबद्धता की साक्षी चित्रा और उनकी टीम भी है। तय कार्यक्रम के मुताबिक़ प्रधानमंत्री को गंगा मैया की पूजा अर्चना कर के सीधे क्रूज़ पर आना था और बारी- बारी से दो साक्षात्कार करने थे। दोनों ही चैनलों की टीमें तैयार थी। हम सब बाहर cruise ship के deck पर पीएम का इंतज़ार कर रहे थे… कुछ वक्त खड़े रहने के बाद एहसास हुआ की गर्मी बेहद हैं और उमस हालत और ख़राब कर रही है सो हम ship के उस इलाक़े में आ गए जहां AC की व्यवस्था थी… उसी कमरे से हमने पीएम को गंगा के घाट पर आते देखा… पूजा में लगभग 15-20 मिनिट लग गए.. और इस पूरे दरमियान सूरज अपने वेग में था, पूजा के फ़ौरन बाद वो डेक की तरफ़ आए और माईक लगाते ही उनका चित्रा के साथ इंटरव्यू शुरू हो गया। इंटरव्यू लय में तय वक़्त से ज़्यादा हो चला… गर्मी और उमस भी अपनी तेज़ गति से बढ़ती चली जा रही थी.. सूरज सिर पर था और पीएम पसीने में लथपथ थे। पीएम की टीम से कुछ लोग हमारे पास आए और कहा कि आपका इंटरव्यू deck पर नहीं हो पाएगा आप indoor shoot की व्यवस्था कर दीजिए। ये सुन कर हमारे हाथ-पैर फूल गए। मेरे कैमरामैन साथियों के टेंशन सातवें आसमान पर पहुँच गई। जो लोग कैमरा चलाते हैं वो समझ जाएँगे कि ये कितनी विकट परिस्थिति होगी… कमरे के अंधेरे को हटाने के लिए Aperture खोलेंगे तो पीछे गंगा के घाट burn करने लगेंगे और इससे बुरा फ़्रेम कुछ हो ही नहीं सकता। हमारी टीम भी और पीएम की टीम भी इस दुविधा को दूर करने असमर्थ थी। हमारे पास भी कोई चारा नहीं था क्योंकि हम ख़ुद उस गर्मी को महसूस कर रहे थे और पीएम तो लगातार कड़ी धूप में थे ही… बहरहाल इंटरव्यू ख़त्म हुआ और राहत की साँस लेते हुए पहली टीम अंदर आ गई। पीएम पसीने में तर-ब-तर अंदर आए, एक ग्लास पानी पिया, उन्होंने Mike बदलने में 5 मिनिट का ब्रेक लिया..तब तक उनके लोगों ने उन्हें brief कर दिया कि अगला इंटरव्यू indoor होगा। जो जगह उन्हें बताई गई, वो तेज़ क़दमों से बढ़ते हुए वहाँ पहुँच गए। हम पहले से उस कोने में उदास मन से खड़े थे… उन्होंने आते ही बुलंद आवाज़ में कहा चलिए शुरू करते हैं…मैं उनकी तरफ़ बढ़ी और कहा सर यहाँ इंटरव्यू करने में दिक़्क़त है.. उन्होंने पूछा क्या दिक़्क़त है? मैंने कहा - न फ़्रेम अच्छा है, न कलर टोन और पीछे दिख रहे घाट सफ़ेद चादर दिख रहे हैं! वहाँ मौजूद हर शख़्स के चेहरे पर उस वक़्त शिकन थी सिवाए पीएम के। पीएम मोदी का कुर्ता अभी भी पसीने में भीगा था उन्होंने कहा आप कहाँ इंटरव्यू करना चाहती हैं? मैंने deck की तरफ़ इशारा कर के कहा बाहर! वो कुछ कहते उससे पहेले एक अफ़सर ने कहा आप ऊपर canopy लगी है वहाँ कर सकती हैं, वहाँ छाँव है तो दूसरे अफ़सर ने पीएम मोदी से कहा वहाँ जाने वाली सीढ़ियाँ सँकरी ओर एकदम सीधी है और canopy दो मंज़िल ऊपर है पीएम मुस्कुराए और बोले मुझे कोई समस्या नहीं है पर ये कैमरामैन इतना सामान लेकर ऊपर चढ़ लेंगे न। समस्या वहाँ भी धूप छाँव और कलर टोन की ही थी ये हम जानते थे। उन्होंने मुझसे पूछा आप क्या चाहती हैं। मैंने कहा मैं आपकी सेहत ठीक चाहती हूँ लेकिन इंटरव्यू बाहर डेक पर ही बढ़िया रहेगा अगर आप comfortable हैं? वो तपाक से बोले मेरे comfort की छोड़िए आप यहाँ आए हैं आपके कैमरामैन जहां comfortable होंगे हम वहीं चलेंगे और वो दोबारा कड़ी उमस वाली धूप में मेरे साथ 25 मिनिट तक बेबाक़ी से हर सवाल का जवाब देते चले गए। वो देश के पीएम हैं वो चाहते तो अपना comfort देखते क्योंकि उन्हें इसके बाद कई और कार्यक्रम करने थे लेकिन ये उनका काम के प्रति dedication ही था कि पूरी टीम एक तरफ़ थी और पीएम एक तरफ़। उनके रिटायरमेंट की सोचने वाले ये नहीं जानते कि उनकी ये ऊर्जा, ये प्रतिबद्धता एक दैवीय शक्ति सरीखी है और दैवीय शक्तियाँ कभी रिटायर नहीं होती हैं!! Rubika Liyaquat
    0 التعليقات 0 المشاركات 250 مشاهدة 0 معاينة
  • Udti baat-
    अगर सिंघवी को राज्यसभा का सदस्य बनाना ही है तो स्वाति मालिवाल ही क्यों इस्तीफा दे? संजय सिंह और बाकी सदस्य इस्तीफा क्यों ना दें? उसके लिए स्वाति को पीटना जरूरी क्यों था?

    संजय का ड्रामा हजम नहीं हो रहा है। स्वाति के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सही बोला है। स्वाति को खुलकर सामने आना चाहिए।

    1. उड़ती उड़ती खबर है के स्वाति के बाद अगला नंबर टिकट ब्लैकिया का है आप पार्टी वालों ने उसको पार्टी ऑफिस में भी एंर्टी से मना कर दिया….

    आज केजरीवाल उसकी प्रेस कॉन्फ़्रेंस से नाराज़ है क्योंकि किसी भी पार्टी के लीडर को बताये बिना…संजय सिंह ने ख़ुद ही ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी ।

    2.घर का मामला पब्लिक में उछाले जाने से केजरीवाल सांड को पीटने के लिये ढूँढ रहा है सुनने में ये भी है ठगबंधन की रैली में जाना भी कैंसिल कर दिया केजरीवाल ने और संजू अब घर में छुपकर बैठा है । संजय सिंह ने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर अपनी राज्यसभा की सीट को सुरक्षित करने के लिए की थी ।

    3.स्वाती के सीट खाली ना करने के बाद केजरीवाल संजय सिंह को बलि का बकरा बनाना चाहता था ।केजरीवाल को किसी भी प्रकार अभिषेख मनु सिंघवी को राज्यसभा पहुचना है वरना केजरीवाल को जिंदगी भर जेल की चक्की पीसनी होगी ।असली खेल शुरू हुआ है अब आप मे एक दूसरे को ढूंढा जा रहा है किस की बलि दी जाए ।

    4. सजंय सिंह ने आज अपनी जान बचा वैभव की बलि दे दी ।

    अब देखना ये है केजरीवाल किस की बलि देता है । 2 जून को केजरीवाल को वापस जेल जाना है लेकिन उस से पहले सब एक दूसरे के नारियल तोड़ चुके होंगे ।।

    पिक्चर अभी बाकी है अभी तो बहुत कुछ बाहर आना बाकी है ।
    Wait...
    Udti baat- अगर सिंघवी को राज्यसभा का सदस्य बनाना ही है तो स्वाति मालिवाल ही क्यों इस्तीफा दे? संजय सिंह और बाकी सदस्य इस्तीफा क्यों ना दें? उसके लिए स्वाति को पीटना जरूरी क्यों था? संजय का ड्रामा हजम नहीं हो रहा है। स्वाति के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सही बोला है। स्वाति को खुलकर सामने आना चाहिए। 1. उड़ती उड़ती खबर है के स्वाति के बाद अगला नंबर टिकट ब्लैकिया का है आप पार्टी वालों ने उसको पार्टी ऑफिस में भी एंर्टी से मना कर दिया…. आज केजरीवाल उसकी प्रेस कॉन्फ़्रेंस से नाराज़ है क्योंकि किसी भी पार्टी के लीडर को बताये बिना…संजय सिंह ने ख़ुद ही ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी । 2.घर का मामला पब्लिक में उछाले जाने से केजरीवाल सांड को पीटने के लिये ढूँढ रहा है सुनने में ये भी है ठगबंधन की रैली में जाना भी कैंसिल कर दिया केजरीवाल ने और संजू अब घर में छुपकर बैठा है । संजय सिंह ने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर अपनी राज्यसभा की सीट को सुरक्षित करने के लिए की थी । 3.स्वाती के सीट खाली ना करने के बाद केजरीवाल संजय सिंह को बलि का बकरा बनाना चाहता था ।केजरीवाल को किसी भी प्रकार अभिषेख मनु सिंघवी को राज्यसभा पहुचना है वरना केजरीवाल को जिंदगी भर जेल की चक्की पीसनी होगी ।असली खेल शुरू हुआ है अब आप मे एक दूसरे को ढूंढा जा रहा है किस की बलि दी जाए । 4. सजंय सिंह ने आज अपनी जान बचा वैभव की बलि दे दी । अब देखना ये है केजरीवाल किस की बलि देता है । 2 जून को केजरीवाल को वापस जेल जाना है लेकिन उस से पहले सब एक दूसरे के नारियल तोड़ चुके होंगे ।। पिक्चर अभी बाकी है अभी तो बहुत कुछ बाहर आना बाकी है । Wait...
    0 التعليقات 0 المشاركات 156 مشاهدة 0 معاينة
  • 2024:
    CM Yogi in Aap Ki Adalat LIVE: Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में सवालों के कठघरे में है Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में जनता के वकील Rajat Sharma ने CM Yogi Adityanath से BJP के मिशन 400 पार से जुड़े सवाल पूछे तो वहीं उत्तर प्रदेश में माफियों के अंत से जुड़े सवाल भी किये इसके अलावा CM Yogi ने Congress और Pakistan से जुड़े मुद्दें पर दिए बहुत ही स्पष्ट जवाब, जवाब जानने के लिए देखिये यह एपिसोड।

    #cmyogi #rajatsharma #indiatv

    CM Yogi in Aap Ki Adalat LIVE | CM Yogi in Aap Ki Adalat | CM Yogi Interview | CM Yogi on Congress | CM Yogi on Pakistan | CM Yogi on Arvind Kejriwal | CM Yogi on Rahul Gandhi | CM Yogi on Gandhi Family | CM Yogi on Akhilesh Yadav | CM Yogi on Samajwadi Party | CM Yogi about PM Modi | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath | सीएम योगी | सीएम योगी आदित्यनाथ | रजत शर्मा | आप की अदालत | इंडिया टीवी | India TV | India TV Aap Ki Adalat
    2024: CM Yogi in Aap Ki Adalat LIVE: Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में सवालों के कठघरे में है Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में जनता के वकील Rajat Sharma ने CM Yogi Adityanath से BJP के मिशन 400 पार से जुड़े सवाल पूछे तो वहीं उत्तर प्रदेश में माफियों के अंत से जुड़े सवाल भी किये इसके अलावा CM Yogi ने Congress और Pakistan से जुड़े मुद्दें पर दिए बहुत ही स्पष्ट जवाब, जवाब जानने के लिए देखिये यह एपिसोड। #cmyogi #rajatsharma #indiatv CM Yogi in Aap Ki Adalat LIVE | CM Yogi in Aap Ki Adalat | CM Yogi Interview | CM Yogi on Congress | CM Yogi on Pakistan | CM Yogi on Arvind Kejriwal | CM Yogi on Rahul Gandhi | CM Yogi on Gandhi Family | CM Yogi on Akhilesh Yadav | CM Yogi on Samajwadi Party | CM Yogi about PM Modi | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath | सीएम योगी | सीएम योगी आदित्यनाथ | रजत शर्मा | आप की अदालत | इंडिया टीवी | India TV | India TV Aap Ki Adalat
    0 التعليقات 0 المشاركات 518 مشاهدة 0 معاينة
  • 2017:
    Yogi Adityanath In Aap Ki Adalat: आप की अदालत (Aap Ki Adalat) के इस एपिसोड में आप देखेंगे उत्तर प्रदेश के वर्त्तमान मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जनता के वकील रजत शर्मा (Rajat Sharma) के साथ खास इंटरव्यू। योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से जब रजत शर्मा ने उत्तर प्रदेश के विकास के बारे में पूछा तब योगी आदित्यनाथ ने क्या जवाब दिया, देखिये इस वीडियो में।

    #cmyogi #aapkiadalat #rajatsharma

    Yogi Adityanath In Aap Ki Adalat | CM Yogi Aap Ki Adalat | CM Yogi Adityanath | Aap Ki Adalat | Aap Ki Adalat India TV | CM Yogi On Akhilesh Yadav | CM Yogi On SP | Bharatiya Janta Party | Rajat Sharma | Rajat Sharma India TV | India TV Rajat Sharma | Rajat Sharma Aap Ki Adalat | Aap Ki Adalat Rajat Sharma | रजत शर्मा | आप की अदालत | Aap Ki Adalat Latest Episode | Aap Ki Adalat Full Episode | CM Yogi Full Episode | India TV Aap Ki Adalat
    2017: Yogi Adityanath In Aap Ki Adalat: आप की अदालत (Aap Ki Adalat) के इस एपिसोड में आप देखेंगे उत्तर प्रदेश के वर्त्तमान मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जनता के वकील रजत शर्मा (Rajat Sharma) के साथ खास इंटरव्यू। योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से जब रजत शर्मा ने उत्तर प्रदेश के विकास के बारे में पूछा तब योगी आदित्यनाथ ने क्या जवाब दिया, देखिये इस वीडियो में। #cmyogi #aapkiadalat #rajatsharma Yogi Adityanath In Aap Ki Adalat | CM Yogi Aap Ki Adalat | CM Yogi Adityanath | Aap Ki Adalat | Aap Ki Adalat India TV | CM Yogi On Akhilesh Yadav | CM Yogi On SP | Bharatiya Janta Party | Rajat Sharma | Rajat Sharma India TV | India TV Rajat Sharma | Rajat Sharma Aap Ki Adalat | Aap Ki Adalat Rajat Sharma | रजत शर्मा | आप की अदालत | Aap Ki Adalat Latest Episode | Aap Ki Adalat Full Episode | CM Yogi Full Episode | India TV Aap Ki Adalat
    0 التعليقات 0 المشاركات 354 مشاهدة 0 معاينة
  • Aaj Ki Baat : PM मोदी ने खुद को 'सहन'शाह क्यों कहा? PM Modi Interview | Loksabha Election 2024
    Aaj Ki Baat with Rajat Sharma | आज की बात रजत शर्मा के साथ
    आज चौथे चरण की वोटिंग हो गई....10 राज्यों की 96 सीटों पर करीब ...परशेंट पोलिंग हुई....सबसे ज्यादा वोट बंगाल में पड़ें...जबकि में वोटिंग परशेंट सबसे कम रहा....आन्ध्र प्रदेश की सभी पच्चीस सीटों पर आज एक साथ वोट पड़े...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि इस बार दक्षिण भारत में भी बीजेपी का परचम लहराएगा...मोदी ने कहा कि वो कोई ज्यातिषी नहीं हैं...ज्योतिष शास्त्र के जानकार नहीं हैं....लेकिन देश का माहौल देखकर उन्हें पूरा यकीन है कि इस चुनाव में आन्ध्र प्रदेश.. तेलंगाना..तमिलनाडू...केरल....और कर्नाटक जैसे राज्यों में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिलेगी....और कांग्रेस को उतनी सीटें भी नहीं मिलेंगी....जितनी शहजादे की उम्र है....आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे सहयोगी सौरव शर्मा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वो देश से चौर सौ से ज्यादा सीटें क्यों मांग रहे हैं.....चार सौ पार का नारा उन्होंने क्यों दिया...सौरव ने पूछा कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी पीक पर है....फिर चार सौ सीटें कहां से आएंगी....किन राज्यों में सीटें बढ़ने की उम्मीद है.... वो राहुल गांधी को शहजादा क्यों कहते हैं....और प्रियंका गांधी ने मोदी को शहंशाह कहा तो मोदी ने इसे कैसे लिया....मोदी ने इन सारे सवालों के जबाव खुलकर दिए हैं....इंटरव्यू के बाद मोदी ने खुद ट्विटर पर लिखा कि इंडिया टीवी के साथ उनका इंटरव्यू जरूर देखें....मोदी के जबाव आपको दिखाऊंगा आज की बात में....लेकिन फिलहाल मैं आपको बता दूं कि बिहार में कैंपेन करने के बाद मोदी काशी पहुंच चुके हैं.....काशी में मोदी का रोड शो हुआ....अब मोदी कल सुबह वाराणसी से तीसरी बार नॉमीनेशन फाइल करेंगे...योगी आदित्यनाथ भी इस वक्त काशी में हैं....इससे पहले योगी ने रायबरेली में रैली की.....रायबरेली में आज प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी कैंपेन किया...अखिलेश यादव कन्नौज में ही रहे...क्योंकि आज वहां वोटिंग हो रही थी..ययआमतौर पर चौथे फेज की वोटिंग शान्तिपूर्ण रही....सिर्फ बंगाल से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं.....हैदराबाद में असदुद्दीन ओबैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता आज पोलिंग बूथ में पहुंची...और बुरका पहन कर आई महिलाओं और लाइन में लगे लोगों के आईकार्ड चैक करने लगी....इसको लेकर भी विवाद हुआ,...इन सबका डिटेल आपको दूंगा....लेकिन सबसे पहले आपको वाराणसी में नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तस्वीरें दिखाता हूं....आज पूरी काशी मोदी के रंग में रंगी आई....
    #aajkibaat #pmmodiroadshow #indiatv
    Aaj Ki Baat : PM मोदी ने खुद को 'सहन'शाह क्यों कहा? PM Modi Interview | Loksabha Election 2024 Aaj Ki Baat with Rajat Sharma | आज की बात रजत शर्मा के साथ आज चौथे चरण की वोटिंग हो गई....10 राज्यों की 96 सीटों पर करीब ...परशेंट पोलिंग हुई....सबसे ज्यादा वोट बंगाल में पड़ें...जबकि में वोटिंग परशेंट सबसे कम रहा....आन्ध्र प्रदेश की सभी पच्चीस सीटों पर आज एक साथ वोट पड़े...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि इस बार दक्षिण भारत में भी बीजेपी का परचम लहराएगा...मोदी ने कहा कि वो कोई ज्यातिषी नहीं हैं...ज्योतिष शास्त्र के जानकार नहीं हैं....लेकिन देश का माहौल देखकर उन्हें पूरा यकीन है कि इस चुनाव में आन्ध्र प्रदेश.. तेलंगाना..तमिलनाडू...केरल....और कर्नाटक जैसे राज्यों में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिलेगी....और कांग्रेस को उतनी सीटें भी नहीं मिलेंगी....जितनी शहजादे की उम्र है....आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे सहयोगी सौरव शर्मा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वो देश से चौर सौ से ज्यादा सीटें क्यों मांग रहे हैं.....चार सौ पार का नारा उन्होंने क्यों दिया...सौरव ने पूछा कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी पीक पर है....फिर चार सौ सीटें कहां से आएंगी....किन राज्यों में सीटें बढ़ने की उम्मीद है.... वो राहुल गांधी को शहजादा क्यों कहते हैं....और प्रियंका गांधी ने मोदी को शहंशाह कहा तो मोदी ने इसे कैसे लिया....मोदी ने इन सारे सवालों के जबाव खुलकर दिए हैं....इंटरव्यू के बाद मोदी ने खुद ट्विटर पर लिखा कि इंडिया टीवी के साथ उनका इंटरव्यू जरूर देखें....मोदी के जबाव आपको दिखाऊंगा आज की बात में....लेकिन फिलहाल मैं आपको बता दूं कि बिहार में कैंपेन करने के बाद मोदी काशी पहुंच चुके हैं.....काशी में मोदी का रोड शो हुआ....अब मोदी कल सुबह वाराणसी से तीसरी बार नॉमीनेशन फाइल करेंगे...योगी आदित्यनाथ भी इस वक्त काशी में हैं....इससे पहले योगी ने रायबरेली में रैली की.....रायबरेली में आज प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी कैंपेन किया...अखिलेश यादव कन्नौज में ही रहे...क्योंकि आज वहां वोटिंग हो रही थी..ययआमतौर पर चौथे फेज की वोटिंग शान्तिपूर्ण रही....सिर्फ बंगाल से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं.....हैदराबाद में असदुद्दीन ओबैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता आज पोलिंग बूथ में पहुंची...और बुरका पहन कर आई महिलाओं और लाइन में लगे लोगों के आईकार्ड चैक करने लगी....इसको लेकर भी विवाद हुआ,...इन सबका डिटेल आपको दूंगा....लेकिन सबसे पहले आपको वाराणसी में नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तस्वीरें दिखाता हूं....आज पूरी काशी मोदी के रंग में रंगी आई.... #aajkibaat #pmmodiroadshow #indiatv
    0 التعليقات 0 المشاركات 707 مشاهدة 0 معاينة
  • जहां तक डीबेट का सवाल है तो राहुल गांधी न तो नेता प्रतिपक्ष हैं न कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और न ही इंडी गठबंधन के चेयरमैन, वो मात्र एक सांसद है, तो वे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से तुलना कैसे कर रहे हैं।
    ये कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां अध्यक्ष भले ही खड़गे जी हैं मगर बयान से लेकर यात्रा तक राहुल गांधी ही निकालते है।
    वैसे राहुल गांधी जी का किसी भी विषय पर बहस करने का स्तर कितना है ये देश जानता है।
    राहुल गांधी का एक हाल ही का वीडियो है जिसमें वो बता रहे हैं कि IIT में इंजीनियरिंग के सवालों और उसके उत्तर इंजीनियरिंग के सिद्धांतों पर नहीं बल्कि इस आधार पर दिखाई पड़ते हैं कि प्रश्न पूछने वाला और उत्तर देने वाला किसी जाति का है ।
    जिसको महाभारत में GST Demonetisation क्यों नहीं हुआ यह दिखाई पड़ता हो वो क्या किसी से भी बहस के योग्य हैं।
    जहां तक डीबेट का सवाल है तो राहुल गांधी न तो नेता प्रतिपक्ष हैं न कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और न ही इंडी गठबंधन के चेयरमैन, वो मात्र एक सांसद है, तो वे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से तुलना कैसे कर रहे हैं। ये कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां अध्यक्ष भले ही खड़गे जी हैं मगर बयान से लेकर यात्रा तक राहुल गांधी ही निकालते है। वैसे राहुल गांधी जी का किसी भी विषय पर बहस करने का स्तर कितना है ये देश जानता है। राहुल गांधी का एक हाल ही का वीडियो है जिसमें वो बता रहे हैं कि IIT में इंजीनियरिंग के सवालों और उसके उत्तर इंजीनियरिंग के सिद्धांतों पर नहीं बल्कि इस आधार पर दिखाई पड़ते हैं कि प्रश्न पूछने वाला और उत्तर देने वाला किसी जाति का है । जिसको महाभारत में GST Demonetisation क्यों नहीं हुआ यह दिखाई पड़ता हो वो क्या किसी से भी बहस के योग्य हैं।
    0 التعليقات 0 المشاركات 585 مشاهدة 0 معاينة
  • कांग्रेस सरकारों ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और गरीब होता जा रहा था, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या।

    ये घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट भरने की चिंता उन्हें नहीं थी।

    - पीएम श्री @narendramodi
    कांग्रेस सरकारों ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया। गरीब और गरीब होता जा रहा था, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या। ये घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट भरने की चिंता उन्हें नहीं थी। - पीएम श्री @narendramodi
    0 التعليقات 0 المشاركات 471 مشاهدة 0 معاينة
  • राहुल गांधी के लद्दाख जाने के फौरन बाद एक्टिव सोनम वांगचुक लद्दाख में राजनीति कर रहे या उनके इरादे कुछ और हैं? क्या हैं सोनम और क्या हैं उनके इरादे ये जानना तब बेहद जरूरी है जब वो 21 दिन के कथित असफल धरने के बाद चीन की सीमा तक मार्च निकालने जा रहे हैं!

    https://youtu.be/okYfcDEbv90
    राहुल गांधी के लद्दाख जाने के फौरन बाद एक्टिव सोनम वांगचुक लद्दाख में राजनीति कर रहे या उनके इरादे कुछ और हैं? क्या हैं सोनम और क्या हैं उनके इरादे ये जानना तब बेहद जरूरी है जब वो 21 दिन के कथित असफल धरने के बाद चीन की सीमा तक मार्च निकालने जा रहे हैं! https://youtu.be/okYfcDEbv90
    0 التعليقات 0 المشاركات 479 مشاهدة 0 معاينة
  • दो दिनों से हल्ला मच रहा है... कि किसी अलाने फ़लाने जज ने बोला है कि प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गाँधी की debate करवानी चाहिए.

    इस पर राहुल गाँधी ने झट से offer accept कर लिया है.....और अब कांग्रेसी चमचे हल्ला मचा रहे हैं कि मोदी में हिम्मत हो तो राहुल गाँधी से debate करें.

    यह चाहते हैं कि अमेरिका की तरह यहाँ दोनों उम्मीदवारों में बहस हो... सभी मुद्दों पर उनकी सोच को परखा जाए.

    लेकिन इन मूर्खो को नहीं पता कि अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट होता है... जनता को पता होता है कि रिपब्लिकन पार्टी जीतेगी तो फलाना व्यक्ति राष्ट्रपति बनेगा, डेमोक्रेटिक जीतेगी तो फलाना व्यक्ति राष्ट्रपति बनेगा

    एनडीए के तरफ से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ये तय है

    एक बार INDI गठबंधन से लेटर निकलवा दो की INDI गठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करता है

    फिर डिबेट करवाने की जिम्मेदारी मेरी

    एक व्यक्ति जिसका प्रधानमंत्री पद का दावेदारी फिक्स है वह एक सांसद से डिबेट क्यों करेगा?

    पहले यह तय तो करो कि वह प्रधानमंत्री पद का दावेदार है...debate vibate तो होती रहेगी.
    दो दिनों से हल्ला मच रहा है... कि किसी अलाने फ़लाने जज ने बोला है कि प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गाँधी की debate करवानी चाहिए. इस पर राहुल गाँधी ने झट से offer accept कर लिया है.....और अब कांग्रेसी चमचे हल्ला मचा रहे हैं कि मोदी में हिम्मत हो तो राहुल गाँधी से debate करें. यह चाहते हैं कि अमेरिका की तरह यहाँ दोनों उम्मीदवारों में बहस हो... सभी मुद्दों पर उनकी सोच को परखा जाए. लेकिन इन मूर्खो को नहीं पता कि अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट होता है... जनता को पता होता है कि रिपब्लिकन पार्टी जीतेगी तो फलाना व्यक्ति राष्ट्रपति बनेगा, डेमोक्रेटिक जीतेगी तो फलाना व्यक्ति राष्ट्रपति बनेगा एनडीए के तरफ से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ये तय है एक बार INDI गठबंधन से लेटर निकलवा दो की INDI गठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करता है फिर डिबेट करवाने की जिम्मेदारी मेरी एक व्यक्ति जिसका प्रधानमंत्री पद का दावेदारी फिक्स है वह एक सांसद से डिबेट क्यों करेगा? पहले यह तय तो करो कि वह प्रधानमंत्री पद का दावेदार है...debate vibate तो होती रहेगी.
    0 التعليقات 0 المشاركات 564 مشاهدة 0 معاينة
  • Prime Minister Modi articulates his ‘Idea of India’…

    “वो कहते हैं कि राम मंदिर और राम नवमी मनाना गलत है।

    वो कहते हैं कि भगवान राम की पूजा, Idea of India के खिलाफ है।

    भारत को हमेशा विदेशी चश्मे से देखने वाली कांग्रेस को Idea of India का अंदाजा ही नहीं है।

    आखिर क्या है... Idea of India…

    Idea of India… भारत की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति का प्रतिबिंब है।

    📌Idea of India यानि...सत्यमेव जयते
    📌Idea of India…अहिंसा परमो धर्मः
    📌Idea of India…आचारः परमो धर्मः।
    📌Idea of India…न हि सत्यात् परो धर्मः
    📌Idea of India…एकम सत् विप्रा, बहुधा वदन्ति
    📌Idea of India...वसुधैव कुटुम्बकम्
    📌Idea of India...सर्वपंथ समभाव
    📌Idea of India...अप्प दीपो भव
    📌Idea of India... बुद्धम् शरणम् गच्छामि

    Idea of India...

    सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःख भाग भवेत्

    📌Idea of India... परोपकाराय सतां विभूतय:
    📌Idea of India… जन सेवा ही प्रभु सेवा
    📌Idea of India... ईश्वरः सर्वभूतानां
    📌Idea of India... सरब जोति के बीच समाना॥
    📌Idea of India…God Is Great
    📌Idea of India... नर में नारायण, जीव में शिव!
    📌Idea of India…या देवी सर्वभूतेषु मातृरुपेण संस्थिता।
    📌Idea of India… नारी तू नारायणी
    📌Idea of India…मा विद्विषावहै॥
    📌Idea Of India... मिच्छामी दुक्कड़म।

    और

    Idea of India
    अपि स्वर्णमयी लंका न मे लक्ष्मण रोचते।
    जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी
    (हमें जन्म देने वाली ये धरती...मुझे स्वर्ग से भी ज्यादा प्रिय है...)
    ये भगवान श्रीराम के ही तो बोल थे...

    ये Idea Of India आज केवल मान्यताओं तक सीमित नहीं है।
    ये Idea Of India आज भारत की पहचान है।
    ये Idea Of India आज भारत की आवाज़ है।

    और इसीलिए आज…
    📌Idea Of India यानी, इंटरनेशनल योग दिवस
    📌Idea of India यानी, One Earth, One Family, One Future का विज़न
    📌Idea of India यानी, विश्व के लिए one sun one earth one grid का विचार,
    📌Idea of India यानी, चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट
    📌Idea Of India... Mother of Democracy
    📌Idea of India... Justice for all, appeasement of none

    जिन श्रीराम से हमें ये प्रेरणा मिलती है, उन्हीं प्रभु राम की पूजा को कांग्रेस Idea of India के खिलाफ बता रही है।”
    Prime Minister Modi articulates his ‘Idea of India’… “वो कहते हैं कि राम मंदिर और राम नवमी मनाना गलत है। वो कहते हैं कि भगवान राम की पूजा, Idea of India के खिलाफ है। भारत को हमेशा विदेशी चश्मे से देखने वाली कांग्रेस को Idea of India का अंदाजा ही नहीं है। आखिर क्या है... Idea of India… Idea of India… भारत की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति का प्रतिबिंब है। 📌Idea of India यानि...सत्यमेव जयते 📌Idea of India…अहिंसा परमो धर्मः 📌Idea of India…आचारः परमो धर्मः। 📌Idea of India…न हि सत्यात् परो धर्मः 📌Idea of India…एकम सत् विप्रा, बहुधा वदन्ति 📌Idea of India...वसुधैव कुटुम्बकम् 📌Idea of India...सर्वपंथ समभाव 📌Idea of India...अप्प दीपो भव 📌Idea of India... बुद्धम् शरणम् गच्छामि Idea of India... सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःख भाग भवेत् 📌Idea of India... परोपकाराय सतां विभूतय: 📌Idea of India… जन सेवा ही प्रभु सेवा 📌Idea of India... ईश्वरः सर्वभूतानां 📌Idea of India... सरब जोति के बीच समाना॥ 📌Idea of India…God Is Great 📌Idea of India... नर में नारायण, जीव में शिव! 📌Idea of India…या देवी सर्वभूतेषु मातृरुपेण संस्थिता। 📌Idea of India… नारी तू नारायणी 📌Idea of India…मा विद्विषावहै॥ 📌Idea Of India... मिच्छामी दुक्कड़म। और Idea of India अपि स्वर्णमयी लंका न मे लक्ष्मण रोचते। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी (हमें जन्म देने वाली ये धरती...मुझे स्वर्ग से भी ज्यादा प्रिय है...) ये भगवान श्रीराम के ही तो बोल थे... ये Idea Of India आज केवल मान्यताओं तक सीमित नहीं है। ये Idea Of India आज भारत की पहचान है। ये Idea Of India आज भारत की आवाज़ है। और इसीलिए आज… 📌Idea Of India यानी, इंटरनेशनल योग दिवस 📌Idea of India यानी, One Earth, One Family, One Future का विज़न 📌Idea of India यानी, विश्व के लिए one sun one earth one grid का विचार, 📌Idea of India यानी, चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट 📌Idea Of India... Mother of Democracy 📌Idea of India... Justice for all, appeasement of none जिन श्रीराम से हमें ये प्रेरणा मिलती है, उन्हीं प्रभु राम की पूजा को कांग्रेस Idea of India के खिलाफ बता रही है।”
    0 التعليقات 0 المشاركات 795 مشاهدة 0 معاينة
  • CM Yogi in Aap Ki Adalat LIVE: Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में सवालों के कठघरे में है Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में जनता के वकील Rajat Sharma ने CM Yogi Adityanath से BJP के मिशन 400 पार से जुड़े सवाल पूछे तो वहीं उत्तर प्रदेश में माफियों के अंत से जुड़े सवाल भी किये इसके अलावा CM Yogi ने Congress और Pakistan से जुड़े मुद्दें पर दिए बहुत ही स्पष्ट जवाब, जवाब जानने के लिए देखिये यह एपिसोड।

    #cmyogi #rajatsharma #indiatv
    CM Yogi in Aap Ki Adalat LIVE: Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में सवालों के कठघरे में है Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Aap Ki Adalat के इस एपिसोड में जनता के वकील Rajat Sharma ने CM Yogi Adityanath से BJP के मिशन 400 पार से जुड़े सवाल पूछे तो वहीं उत्तर प्रदेश में माफियों के अंत से जुड़े सवाल भी किये इसके अलावा CM Yogi ने Congress और Pakistan से जुड़े मुद्दें पर दिए बहुत ही स्पष्ट जवाब, जवाब जानने के लिए देखिये यह एपिसोड। #cmyogi #rajatsharma #indiatv
    0 التعليقات 0 المشاركات 703 مشاهدة 0 معاينة
  • हमने जब से होश संभाला है.. यही सुनते आ रहे थे कि भारत ने रूस से इतने बिलियन डॉलर के हथियार खरीदे हैं. रूस हमेशा से हमारा सबसे बड़ा Arms Exporter रहा है.

    लेकिन अब हालात बदल गए हैं.

    पिछले 8 ही महीने में रूस ने भारत से 4 बिलियन डॉलर यानी 33.4 हजार करोड़ रूपए के हथियार खरीदे हैं.. और कमाल की बात है कि यह सारा payment रूपए में किया गया है.

    दरअसल पिछले साल अक्टूबर में रूस की कई कंपनियों ने भारतीय Banks में Vostro account खुलवाए थे... ताकि business आराम से हो सके. इन accounts ने 8 बिलियन USD या कहिये करीब 67,000 करोड़ रूपए जमा करा दिए गए थे.

    इन कंपनियों ने 8 महीने में ही इसका आधा पैसा खर्च कर दिया है.

    भारत अब एक बड़ी Arms Manufacturing power बनने की ओर अग्रसर है.
    हमने जब से होश संभाला है.. यही सुनते आ रहे थे कि भारत ने रूस से इतने बिलियन डॉलर के हथियार खरीदे हैं. रूस हमेशा से हमारा सबसे बड़ा Arms Exporter रहा है. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. पिछले 8 ही महीने में रूस ने भारत से 4 बिलियन डॉलर यानी 33.4 हजार करोड़ रूपए के हथियार खरीदे हैं.. और कमाल की बात है कि यह सारा payment रूपए में किया गया है. दरअसल पिछले साल अक्टूबर में रूस की कई कंपनियों ने भारतीय Banks में Vostro account खुलवाए थे... ताकि business आराम से हो सके. इन accounts ने 8 बिलियन USD या कहिये करीब 67,000 करोड़ रूपए जमा करा दिए गए थे. इन कंपनियों ने 8 महीने में ही इसका आधा पैसा खर्च कर दिया है. भारत अब एक बड़ी Arms Manufacturing power बनने की ओर अग्रसर है.
    0 التعليقات 0 المشاركات 616 مشاهدة 0 معاينة
  • स्वास्थ्य मन्त्रालयले शुक्रबार सन् २०२४ को सुरुदेखि गर्मीका कारण ६१ जनाको मृत्यु भएको बताएको छ । सन् २०२३ मा ३७ जनाको मृत्यु भएको थियो । थाइल्यान्डको उत्तरपूर्वी कृषिप्रधान क्षेत्रमा गर्मीका कारण सबैभन्दा धेरै मृत्यु भएको मन्त्रालयले जनाएको छ ।
    स्वास्थ्य मन्त्रालयले शुक्रबार सन् २०२४ को सुरुदेखि गर्मीका कारण ६१ जनाको मृत्यु भएको बताएको छ । सन् २०२३ मा ३७ जनाको मृत्यु भएको थियो । थाइल्यान्डको उत्तरपूर्वी कृषिप्रधान क्षेत्रमा गर्मीका कारण सबैभन्दा धेरै मृत्यु भएको मन्त्रालयले जनाएको छ ।
    HAMROGLOBALMEDIA.COM
    थाइल्यान्डमा अत्यधिक गर्मीले हालसम्म ६१ जनाको मृत्यु
    बैङ्कक । थाइल्यान्डमा यस वर्षको अहिलेसम्म अत्यधिक गर्मीले ६१ जनाको ज्यान लिएको छ । यो २०२३ को तुलनामा धेरै तातो भएको उल्लेख गर्दै स्वास्थ्य मन्त्रालयले सम्पूर्ण क्षेत्रमा यो सातासम्म अत्यधिक गर्मी भएको बताएको छ । हालैका साताहरूमा थाइल्यान्डमा असाधारण तातो मौसमको लहरले अधिकारीहरूले लगभग दैनिक आधारमा यसबारेमा चेतावनी जारी गर्नुपर्‍यो । स्वास्थ्य मन्त्रालयले शुक्रबार सन् […]
    0 التعليقات 0 المشاركات 512 مشاهدة 0 معاينة
  • जब लालू प्रसाद जी रेलवे मिनिस्टर थे, तो उन पर आरोप है कि उन्होंने जिन्हें नौकरी दी, उनसे बदले में जमीन ले ली है और मामला CBI के पास है।

    इसमें मैं वकीलों से सलाह ले रहा हूं कि जिन बच्चों ने नौकरी पाने के लिए मजबूरी में जमीन दी, वो उन्हें वापस मिले।

    - पीएम
    जब लालू प्रसाद जी रेलवे मिनिस्टर थे, तो उन पर आरोप है कि उन्होंने जिन्हें नौकरी दी, उनसे बदले में जमीन ले ली है और मामला CBI के पास है। इसमें मैं वकीलों से सलाह ले रहा हूं कि जिन बच्चों ने नौकरी पाने के लिए मजबूरी में जमीन दी, वो उन्हें वापस मिले। - पीएम
    0 التعليقات 0 المشاركات 444 مشاهدة 0 معاينة
  • Must read for Librandu jamaat

    🔥 एक नाव बीच नदी में डूब गई, शिकायत राजा तक आई... राजा के दरबार में पेशी हुई

    राजा ने नाविक से पूछा – नाव कैसे डूबी?

    राजा : क्या नाव में छेद था?
    नाविक – नहीं महाराज, नाव बिल्कुल दुरुस्त थी!

    राजा – क्या तुमने सवारी अधिक बिठाई?
    नाविक – नहीं महाराज, सवारी नाव की क्षमतानुसार ही थे और न जाने कितनी बार मैंने उससे अधिक सवारी बिठाकर भी नाव पार लगाई है!

    राजा – आँधी, तूफान जैसी कोई प्राकृतिक आपदा भी तो नहीं थी न?
    नाविक – मौसम सुहाना तथा नदी भी बिल्कुल शान्त थी महाराज!

    राजा – कहीं मदिरा पान तो नहीं किया था तुमने?
    नाविक – नहीं महाराज, आप चाहें तो इन लोगों से पूछ कर संतुष्ट हो सकते हैं यह लोग भी मेरे साथ तैरकर जीवित लौटे हैं!

    महाराज– फिर, क्या चूक हुई? कैसे हुई इतनी बड़ी दुर्घटना?

    नाविक – महाराज, नाव हौले-हौले, बिना हिलकोरे लिये नदी में चल रही थी. तभी नाव में बैठे एक आदमी ने नाव के भीतर ही थूक दिया!

    मैंने पतवार रोक के उसका विरोध किया और पूछा कि भाई “तुमने नाव के भीतर क्यों थूका?"
    उसने उपहास में कहा – “क्या मेरे नाव में थूकने से ये नाव डूब जायेगी?"

    मैंने कहा – "नाव तो नहीं डूबेगी लेकिन तुम्हारे इस निकृष्ट कार्य से हमें घिन आ रही है, बताओ, जो नाव तुमको अपने सीने पर बिठाकर इस पार से उस पार ले जा रही है तुम उसी में क्यों थूक रहे हो??

    राजा – फिर?
    नाविक – महाराज मेरी इतनी बात पर वो तुनक गया, बोला पैसा देते हैं नदी पार करने के. कोई एहसान नहीं कर रहे तुम और तुम्हारी नाव.

    राजा (विस्मय के साथ) – पैसा देने का क्या मतलब, साला नाव में थूकेगा क्या? अच्छा, फिर क्या हुआ?
    नाविक – महाराज वो मुझसे झगड़ा करने लगा.

    राजा – नाव में बैठे और लोग क्या कर रहे थे? क्या उन लोगों ने उसका विरोध नहीं किया?
    नाविक – हाँ, नाव के बहुत से लोग मेरे साथ उसका विरोध करने लगे!

    राजा – तब तो उसका मनोबल टूटा होगा, उसको अपनी गलती का एहसास हुआ होगा?
    नाविक – ऐसा नहीं था महाराज, नाव में कुछ लोग ऐसे भी थे जो उसके साथ उसके पक्ष में खड़े हो गये ... नाव के भीतर ही दो खेमे बँट गये, बीच मझधार में ही यात्री आपस में उलझ पड़े...

    राजा – चलती नाव में ही मारपीट, तुमने उन्हें समझाया तथा रोका नहीं?...
    नाविक – रोका महाराज, हाथ जोड़कर विनती भी की, मैने कहा – नाव इस वक्त अपने नाजुक दौर में है, इस वक्त नाव में तनिक भी हलचल हम सबकी जान का खतरा बन जायेगी लेकिन वो नहीं माने, सब एक दूसरे पर टूट पड़े तथा नाव ने बीच गहरी धारा में ही संतुलन खो दिया महाराज...

    कहानी का सार

    इस नाजुक दौर में भी बहुत से लोग देश की नाव में थूक रहे हैं... अनुरोध है कि, धैर्य बनाये रखें ताकि, नाव के संतुलन खोने से बाकी लोग न मारे जाएं..

    समझदार के लिए इशारा काफी है
    Dr GP
    Must read for Librandu jamaat 🔥 एक नाव बीच नदी में डूब गई, शिकायत राजा तक आई... राजा के दरबार में पेशी हुई राजा ने नाविक से पूछा – नाव कैसे डूबी? राजा : क्या नाव में छेद था? नाविक – नहीं महाराज, नाव बिल्कुल दुरुस्त थी! राजा – क्या तुमने सवारी अधिक बिठाई? नाविक – नहीं महाराज, सवारी नाव की क्षमतानुसार ही थे और न जाने कितनी बार मैंने उससे अधिक सवारी बिठाकर भी नाव पार लगाई है! राजा – आँधी, तूफान जैसी कोई प्राकृतिक आपदा भी तो नहीं थी न? नाविक – मौसम सुहाना तथा नदी भी बिल्कुल शान्त थी महाराज! राजा – कहीं मदिरा पान तो नहीं किया था तुमने? नाविक – नहीं महाराज, आप चाहें तो इन लोगों से पूछ कर संतुष्ट हो सकते हैं यह लोग भी मेरे साथ तैरकर जीवित लौटे हैं! महाराज– फिर, क्या चूक हुई? कैसे हुई इतनी बड़ी दुर्घटना? नाविक – महाराज, नाव हौले-हौले, बिना हिलकोरे लिये नदी में चल रही थी. तभी नाव में बैठे एक आदमी ने नाव के भीतर ही थूक दिया! मैंने पतवार रोक के उसका विरोध किया और पूछा कि भाई “तुमने नाव के भीतर क्यों थूका?" उसने उपहास में कहा – “क्या मेरे नाव में थूकने से ये नाव डूब जायेगी?" मैंने कहा – "नाव तो नहीं डूबेगी लेकिन तुम्हारे इस निकृष्ट कार्य से हमें घिन आ रही है, बताओ, जो नाव तुमको अपने सीने पर बिठाकर इस पार से उस पार ले जा रही है तुम उसी में क्यों थूक रहे हो?? राजा – फिर? नाविक – महाराज मेरी इतनी बात पर वो तुनक गया, बोला पैसा देते हैं नदी पार करने के. कोई एहसान नहीं कर रहे तुम और तुम्हारी नाव. राजा (विस्मय के साथ) – पैसा देने का क्या मतलब, साला नाव में थूकेगा क्या? अच्छा, फिर क्या हुआ? नाविक – महाराज वो मुझसे झगड़ा करने लगा. राजा – नाव में बैठे और लोग क्या कर रहे थे? क्या उन लोगों ने उसका विरोध नहीं किया? नाविक – हाँ, नाव के बहुत से लोग मेरे साथ उसका विरोध करने लगे! राजा – तब तो उसका मनोबल टूटा होगा, उसको अपनी गलती का एहसास हुआ होगा? नाविक – ऐसा नहीं था महाराज, नाव में कुछ लोग ऐसे भी थे जो उसके साथ उसके पक्ष में खड़े हो गये ... नाव के भीतर ही दो खेमे बँट गये, बीच मझधार में ही यात्री आपस में उलझ पड़े... राजा – चलती नाव में ही मारपीट, तुमने उन्हें समझाया तथा रोका नहीं?... नाविक – रोका महाराज, हाथ जोड़कर विनती भी की, मैने कहा – नाव इस वक्त अपने नाजुक दौर में है, इस वक्त नाव में तनिक भी हलचल हम सबकी जान का खतरा बन जायेगी लेकिन वो नहीं माने, सब एक दूसरे पर टूट पड़े तथा नाव ने बीच गहरी धारा में ही संतुलन खो दिया महाराज... कहानी का सार इस नाजुक दौर में भी बहुत से लोग देश की नाव में थूक रहे हैं... अनुरोध है कि, धैर्य बनाये रखें ताकि, नाव के संतुलन खोने से बाकी लोग न मारे जाएं.. समझदार के लिए इशारा काफी है Dr GP
    0 التعليقات 0 المشاركات 483 مشاهدة 0 معاينة
  • हीरामंडी और गंगूबाई जैसी फिल्में वेश्यावृत्ति और वेश्याओं का महिमामंडल करती हैं...और लड़कियां इसको फॉलो करके वैसे ही ज्वैलरी कपड़े, डायलोग बोल कर रील बना रही हैं!

    किसे हम आदर्श मान रहे हैं,जरा विचार करिए!

    the disaster had already started and it will be worse if PARENTS do not wake up

    Everything is not Govt responsiblity
    हीरामंडी और गंगूबाई जैसी फिल्में वेश्यावृत्ति और वेश्याओं का महिमामंडल करती हैं...और लड़कियां इसको फॉलो करके वैसे ही ज्वैलरी कपड़े, डायलोग बोल कर रील बना रही हैं! किसे हम आदर्श मान रहे हैं,जरा विचार करिए! the disaster had already started and it will be worse if PARENTS do not wake up Everything is not Govt responsiblity
    0 التعليقات 0 المشاركات 413 مشاهدة 0 معاينة
الصفحات المعززة
إعلان مُمول
إعلان مُمول