प्रायोजित
  • जय सूर्यदेव।
    जय सूर्यदेव।
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 298 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • द्रौपदी का चीर हरण क्यों हुआ?
    क्योंकि दरबार में मौजूद सभी लोग,
    पॉलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे..

    और क्योंकि चीर हरण हुआ,
    इसलिए महाभारत हुई..
    वो भी इसीलिए,
    क्यूंकि लोग,पॉलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे।

    क्या धर्म है और क्या अधर्म है
    में सब कनफ्यूज़ थे.,
    लेकिन श्री कृष्ण नहीं!

    महाभारत युद्ध शुरू होने से पहले,
    अर्जुन के हाथ काँपने लगे.,
    क्योंकि अर्जुन भी,
    पॉलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे।

    श्री कृष्ण,
    कभी पॉलिटिकली करेक्ट नहीं रहे।

    वे हमेशा वहीं खड़े हुए..
    जहां सत्य था..
    जहां धर्म था..!

    और जहां धर्म है,
    वहां श्री कृष्ण हैं..और सदैव रहेंगे.!

    इसीलिए कृष्ण को पूजा जाता है..
    पॉलिटिकली करेक्ट लोगों को नहीं.!

    जय जय श्री कृष्ण☝🏻🚩
    द्रौपदी का चीर हरण क्यों हुआ? क्योंकि दरबार में मौजूद सभी लोग, पॉलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे.. और क्योंकि चीर हरण हुआ, इसलिए महाभारत हुई.. वो भी इसीलिए, क्यूंकि लोग,पॉलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे। क्या धर्म है और क्या अधर्म है में सब कनफ्यूज़ थे., लेकिन श्री कृष्ण नहीं! महाभारत युद्ध शुरू होने से पहले, अर्जुन के हाथ काँपने लगे., क्योंकि अर्जुन भी, पॉलिटिकली करेक्ट होना चाहते थे। श्री कृष्ण, कभी पॉलिटिकली करेक्ट नहीं रहे। वे हमेशा वहीं खड़े हुए.. जहां सत्य था.. जहां धर्म था..! और जहां धर्म है, वहां श्री कृष्ण हैं..और सदैव रहेंगे.! इसीलिए कृष्ण को पूजा जाता है.. पॉलिटिकली करेक्ट लोगों को नहीं.! जय जय श्री कृष्ण☝🏻🚩
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 208 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग देश बन गया ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत चीनी उत्पादन में विश्व में नंबर एक बन गया ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 55 हजार किलोमीटर से अधिक हाईवे सड़कों का निर्माण हो गया ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में चेनानी नाशरी सुरंग, जोजिला सुरंग का निर्माण हो गया ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 75 नए हवाई अड्डे खोले गए ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश की विमानन कंपनियों ने 1000 हवाई जहाज़ों का ऑर्डर दिया है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में पिछली सरकार के मुकाबले कई गुना तेजी से चहुंमुखी विकास किया गया ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में दशकों से लंबित लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को पूरा किया गया ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 895 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हो गया और देशभर के कई शहरों में 986 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रूट का विस्तार किया जा रहा है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 20 शहरों में मेट्रो चलने लगी ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत तेजी से गरीबी मिटाने वाला देश बन गया और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में चार धाम को रेल, रोड, और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, काशी विश्वनाथ कारीडोर, विंध्य कॉरिडोर, महाकाल लोक इत्यादि धार्मिक तीर्थस्थल का निर्माण किया गया है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 22.7 अरब डॉलर हो गया?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 1.1 लाख से अधिक स्टार्ट अप खुले?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 60 हजार किलोमीटर से अधिक रेल्वे लाइन का विद्युतीकरण किया गया?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत की कुल स्थापित ऊर्जा क्षमता 429 गीगावाट हो गई है?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 181 गीगावाट हो गई है?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में मेडिकल कॉलेज की संख्या 706 हो गई है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में मेडिकल सीट की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में यूनिवर्सिटी की संख्या 1168 से अधिक हो गई है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 22 नए एम्स खोले गए है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 10 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Aviation मार्केट बन गया है ?

    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 1.82 लाख सर्किट किलोमीटर से अधिक ट्रांसमिशन लाइन बिछायी गई है ?

    🤷‍♂️ क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 5.3 लाख किसानो को सोलर पम्प दिए गए है?

    मेरी समझ में नहीं आता कि
    कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल
    बेरोज़गारी कहते किसे हैं ?|

    सिर्फ नेहरू-गांधी व वंशवादी
    परिवार का चरण वंदना करना ही
    रोजगार कहलाता है ??
    💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग देश बन गया ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत चीनी उत्पादन में विश्व में नंबर एक बन गया ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 55 हजार किलोमीटर से अधिक हाईवे सड़कों का निर्माण हो गया ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में चेनानी नाशरी सुरंग, जोजिला सुरंग का निर्माण हो गया ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 75 नए हवाई अड्डे खोले गए ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में देश की विमानन कंपनियों ने 1000 हवाई जहाज़ों का ऑर्डर दिया है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में पिछली सरकार के मुकाबले कई गुना तेजी से चहुंमुखी विकास किया गया ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में दशकों से लंबित लगभग 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं को पूरा किया गया ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 895 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हो गया और देशभर के कई शहरों में 986 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रूट का विस्तार किया जा रहा है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 20 शहरों में मेट्रो चलने लगी ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत तेजी से गरीबी मिटाने वाला देश बन गया और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में चार धाम को रेल, रोड, और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, काशी विश्वनाथ कारीडोर, विंध्य कॉरिडोर, महाकाल लोक इत्यादि धार्मिक तीर्थस्थल का निर्माण किया गया है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 22.7 अरब डॉलर हो गया? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 1.1 लाख से अधिक स्टार्ट अप खुले? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 60 हजार किलोमीटर से अधिक रेल्वे लाइन का विद्युतीकरण किया गया? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत की कुल स्थापित ऊर्जा क्षमता 429 गीगावाट हो गई है? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 181 गीगावाट हो गई है? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में मेडिकल कॉलेज की संख्या 706 हो गई है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में मेडिकल सीट की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में यूनिवर्सिटी की संख्या 1168 से अधिक हो गई है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 22 नए एम्स खोले गए है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 10 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Aviation मार्केट बन गया है ? 💁‍♂️क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 1.82 लाख सर्किट किलोमीटर से अधिक ट्रांसमिशन लाइन बिछायी गई है ? 🤷‍♂️ क्या रोजगार मिले बिना 10 साल में 5.3 लाख किसानो को सोलर पम्प दिए गए है? मेरी समझ में नहीं आता कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल बेरोज़गारी कहते किसे हैं ?| सिर्फ नेहरू-गांधी व वंशवादी परिवार का चरण वंदना करना ही रोजगार कहलाता है ??
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 257 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • उस समय बहुत चीखें चिल्लाये थे, और चुपचाप क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।

    Congress use Dalit and Muslims only for vote
    उस समय बहुत चीखें चिल्लाये थे, और चुपचाप क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। Congress use Dalit and Muslims only for vote
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 88 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • पता नहीं किस रूप में आकार नारायण मिल जाएगा... 😍🙏
    पता नहीं किस रूप में आकार नारायण मिल जाएगा... 😍🙏
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 54 हेराइको संख्याहरू 0 0 Reviews
  • भारत ने जापान की अर्थव्यवस्था की बराबरी की।

    और हो सकता है 4 जून 2024 के आते-आते जब प्रधानमंत्री तीसरी टर्म की शपथ ले रहे होंगे उस समय भारत जापान की अर्थव्यवस्था को क्रॉस करके दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका होगा।

    जहां एक और भारत, मोदी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, वहीं विपक्षी पार्टियों जाति जनसंख्या, लोकतंत्र की हत्या,संविधान को बदलने का प्रोपगंडा चला रहा है।

    अगर देश को दुनिया का शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है तो हर सनातनी को घर से निकलकर मोदी को वोट देना ही होगा।चाहे कितनी भी भीषण गर्मी क्यों न पड़े।
    भारत ने जापान की अर्थव्यवस्था की बराबरी की। और हो सकता है 4 जून 2024 के आते-आते जब प्रधानमंत्री तीसरी टर्म की शपथ ले रहे होंगे उस समय भारत जापान की अर्थव्यवस्था को क्रॉस करके दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका होगा। जहां एक और भारत, मोदी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक विकास की नई इबारत लिखी जा रही है, वहीं विपक्षी पार्टियों जाति जनसंख्या, लोकतंत्र की हत्या,संविधान को बदलने का प्रोपगंडा चला रहा है। अगर देश को दुनिया का शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है तो हर सनातनी को घर से निकलकर मोदी को वोट देना ही होगा।चाहे कितनी भी भीषण गर्मी क्यों न पड़े।
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 54 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • ये लोग घूम घूम कर सबको कहते हैं डरो मत

    मैं भी आज इनको कहता हूं डरो मत भागो मत

    😂😂
    ये लोग घूम घूम कर सबको कहते हैं डरो मत मैं भी आज इनको कहता हूं डरो मत भागो मत 😂😂
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 49 हेराइको संख्याहरू 0 0 Reviews
  • Must Watch!
    #sanatandharma #gautamkhattar #podcast #trending #Dharma #DharmaLive

    Podacst: Sanatan Dharm में विज्ञान है कोई चमत्कार नहीं | @GautamKhattar @Meenakshi_Sehrawat | Mohit Joshi | Dharma Live

    भारत का इतिहास स्वर्णिम रहा है, लेकिन समय के साथ सनातन धर्म में फैली विभिन्न भ्रांतियों ने इसकी छवि धूमिल की है। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए Dharma Live के खास Show "धर्म संवाद" में सनातन धर्म पर अपनी बेबाक राय रखने वाले सनातन महासंघ के संस्थापक गौतम खट्टर जी, सनातन महासंघ की सह-संस्थापक मीनाक्षी सहरावत जी और सामाजिक कार्यकर्ता मोहित जोशी जी से विस्तार से चर्चा हुई, जहां उन्होंने धर्म का बाजारीकरण,धर्म के नाम पर फैल रहे पाखंड और हवन से जुड़ी भ्रांतियों को न सिर्फ दूर करने का काम किया, बल्कि ये भी बताया कि सनातम धर्म में चमत्कार नहीं, विज्ञान है। इसके अलावा हमारे तीनों मेहमानों ने सोलह संस्कार, विशेषकर विवाह संस्कार के महत्व के बारे में विस्तार से भी बताया। आप इस इंटरव्यू का आनंद लें और यदि आपके भी कोई सवाल हैं, तो हमें comments में जरूरी लिखें।

    Anchor- Neha Rajpput
    Producer- Mukesh Kaushik
    Video Editor- Subodh Sinha
    Video Journalist- Sanchit Giri
    Must Watch! #sanatandharma #gautamkhattar #podcast #trending #Dharma #DharmaLive Podacst: Sanatan Dharm में विज्ञान है कोई चमत्कार नहीं | @GautamKhattar @Meenakshi_Sehrawat | Mohit Joshi | Dharma Live भारत का इतिहास स्वर्णिम रहा है, लेकिन समय के साथ सनातन धर्म में फैली विभिन्न भ्रांतियों ने इसकी छवि धूमिल की है। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए Dharma Live के खास Show "धर्म संवाद" में सनातन धर्म पर अपनी बेबाक राय रखने वाले सनातन महासंघ के संस्थापक गौतम खट्टर जी, सनातन महासंघ की सह-संस्थापक मीनाक्षी सहरावत जी और सामाजिक कार्यकर्ता मोहित जोशी जी से विस्तार से चर्चा हुई, जहां उन्होंने धर्म का बाजारीकरण,धर्म के नाम पर फैल रहे पाखंड और हवन से जुड़ी भ्रांतियों को न सिर्फ दूर करने का काम किया, बल्कि ये भी बताया कि सनातम धर्म में चमत्कार नहीं, विज्ञान है। इसके अलावा हमारे तीनों मेहमानों ने सोलह संस्कार, विशेषकर विवाह संस्कार के महत्व के बारे में विस्तार से भी बताया। आप इस इंटरव्यू का आनंद लें और यदि आपके भी कोई सवाल हैं, तो हमें comments में जरूरी लिखें। Anchor- Neha Rajpput Producer- Mukesh Kaushik Video Editor- Subodh Sinha Video Journalist- Sanchit Giri
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 254 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • कस्को लापरवाही होला त?: सञ्चार मन्त्रालयले यस्तो विज्ञप्ति निकालेको छ ।
    "आम उपभोक्तावाट अग्रिम रूपमा संकलन गरेको महशुलबाट कानून बमोजिम राज्यलाई तिर्न बुझाउन पर्ने ग्रामीण दूरसञ्चार विकास शुल्क तथा रोयल्टी रकम समयमा नवुझाई इन्टरनेट जस्तो अत्यावश्यक सेवा अवरूद्ध हुने गरी कोही कसैले कुनै कार्य नगर्न नगराउनु हुन सम्बद्ध सबैमा हार्दिक अनुरोध गरिन्छ ।"
    कस्को लापरवाही होला त?: सञ्चार मन्त्रालयले यस्तो विज्ञप्ति निकालेको छ । "आम उपभोक्तावाट अग्रिम रूपमा संकलन गरेको महशुलबाट कानून बमोजिम राज्यलाई तिर्न बुझाउन पर्ने ग्रामीण दूरसञ्चार विकास शुल्क तथा रोयल्टी रकम समयमा नवुझाई इन्टरनेट जस्तो अत्यावश्यक सेवा अवरूद्ध हुने गरी कोही कसैले कुनै कार्य नगर्न नगराउनु हुन सम्बद्ध सबैमा हार्दिक अनुरोध गरिन्छ ।"
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 166 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • पप्पू एक महिला से डर गया ..😹

    Remember the name :

    Smriti Irani 🔥💪🏻
    पप्पू एक महिला से डर गया ..😹 Remember the name : Smriti Irani 🔥💪🏻
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 88 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है।

    मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है।

    कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं।

    शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है।

    और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही।

    पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।

    .....PM Modi ji
    संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही। पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। .....PM Modi ji
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 145 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • बेशर्म केजरवाल

    जेल के अंदर से वर्चुअली चुनावी सभा को सम्बोधित किये जाने की मांग पर कोर्ट को आज इस झूठे मक्कार की तुलना दाऊद इब्राहिम से करना पड़ी,

    शर्म से डूब मरना चाहिए इस केजरीवाल को !!!
    इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ नही हो सकती !!!
    बेशर्म केजरवाल जेल के अंदर से वर्चुअली चुनावी सभा को सम्बोधित किये जाने की मांग पर कोर्ट को आज इस झूठे मक्कार की तुलना दाऊद इब्राहिम से करना पड़ी, शर्म से डूब मरना चाहिए इस केजरीवाल को !!! इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ नही हो सकती !!!
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 123 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर ब्रिटेन की एक अदालत के मुकदमें में आयी 10 लाख में से किसी एक केस में साइड इफेक्ट की बात के बाद देश में एक बार फिर वैक्सीन को लेकर विपक्ष के निशाने पर नरेंद्र मोदी हैं क्योंकि भारत में सर्वोच्च कोरोना मैनेजमेंट होने से देश का विपक्ष कोरोना के दौरान भी निराश और दुखी था- आज भी उसे इस बात का मलाल है कि उस दौरान मोदी को बदनाम न कर सके। अब इस नकारात्मक चर्चाओं के पीछे चुनाव के दौरान फिर नफरत का जहर घोलने का ही उद्देश्य है।
    कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर ब्रिटेन की एक अदालत के मुकदमें में आयी 10 लाख में से किसी एक केस में साइड इफेक्ट की बात के बाद देश में एक बार फिर वैक्सीन को लेकर विपक्ष के निशाने पर नरेंद्र मोदी हैं क्योंकि भारत में सर्वोच्च कोरोना मैनेजमेंट होने से देश का विपक्ष कोरोना के दौरान भी निराश और दुखी था- आज भी उसे इस बात का मलाल है कि उस दौरान मोदी को बदनाम न कर सके। अब इस नकारात्मक चर्चाओं के पीछे चुनाव के दौरान फिर नफरत का जहर घोलने का ही उद्देश्य है।
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 175 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • आज की दुनिया चुनौतियां और अवसर, दोनों प्रदान करती है। उन्हें व्यापक रूप से संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी के दृढ़, आत्मविश्वास और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है।

    विश्व इंतजार कर रहा है, देख रहा है, उम्मीद कर रहा है कि फैसला स्पष्ट और निर्णायक होगा।

    आम चुनाव और बदलती दुनिया में भारत की भूमिका पर मेरा लेख पढ़ें।
    Dr.S Jaishankar
    आज की दुनिया चुनौतियां और अवसर, दोनों प्रदान करती है। उन्हें व्यापक रूप से संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी के दृढ़, आत्मविश्वास और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है। विश्व इंतजार कर रहा है, देख रहा है, उम्मीद कर रहा है कि फैसला स्पष्ट और निर्णायक होगा। आम चुनाव और बदलती दुनिया में भारत की भूमिका पर मेरा लेख पढ़ें। Dr.S Jaishankar
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 209 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • "संयुक्त राज्य अमरीका का अनर्की: यूसीएलए में प्रो-गाजा, प्रो-इजराइल प्रदर्शनकारी टकराव के रूप में कैंपस का हलचल"
    United States of Anarchy: USA

    Campus Chaos as UCLA Sees Pro-Gaza, Pro-Israel Protesters Clash
    "संयुक्त राज्य अमरीका का अनर्की: यूसीएलए में प्रो-गाजा, प्रो-इजराइल प्रदर्शनकारी टकराव के रूप में कैंपस का हलचल" United States of Anarchy: USA Campus Chaos as UCLA Sees Pro-Gaza, Pro-Israel Protesters Clash
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 207 हेराइको संख्याहरू 0 0 Reviews
  • वो सच जो धीरे धीरे उजागर हो रहा है

    यह जो हाजी अली, साईं बाबा, अजमेर शरीफ, बहराइच गाजी बाबा जाकर नाक रगड़ने का हिंदुओं का चलन है यह कोई बहुत पुराना नहीं।

    महज 40/50 साल पहले तक इन मुर्दों की कब्रों पर कोई हिंदू नहीं जाता था।

    फिर शुरू हुआ सोचा समझा इस्लामी+वामपंथी+कांग्रेस की तिकड़ी का षड्यंत्र।
    और इसका जिम्मा सौंपा गया हिंदी सिनेमा जगत को।

    गाने शुरू हुए:-

    किसी को बच्चा नहीं होता था :- या मोहम्मद भर दे मेरी झोली खाली। शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली।
    चलो दरगाह पर गाना गाने:- 9 महीने की जगह 4 महीने में ही बच्चा दुनिया में आ गया।

    हीरो बुरी तरह घायल होकर अस्पताल में..... हीरो की अम्मा दरगाह पर:-अली मोला अली मोला अली मोला।

    डॉक्टर ने कहा हीरो की जिंदगी खतरे में। और अली मौला के चमत्कार से हीरो ने आंखें खोल दी।

    हीरोइन के पीछे गुंडे पड़े.. हीरोइन भगवान को बचाने के लिए याद करती है...हीरो बचाता है:- अल्लाह अल्लाह तारीफ तेरी।

    और भी बहुत इस्लामीकरण की गंध फैलाने के लिए:-

    और झूठ सही पर चमत्कार को नमस्कार और हिंदू लेट कर दंडवत हो गया.. उठा पहुंच गया दरगाह पर।

    मूर्खता, कायरपन, हीन भावना के शिकार, दब्बूपने के आपको ढेरों उदाहरण मिलेंगे। लेकिन इतिहास की वेदना और पीड़ा भूलकर अपने पूर्वजों के हत्यारों, अपनी बहन बेटियों की नीलामी करने वाले बलात्कारियों, हमारी आस्था के प्रतीक हमारे मंदिरों को तोड़ने वाले दुष्ट अधर्मियों की कब्रों पर जाने वाले हीन सिर्फ हिंदुओं में मिलेंगे। एक दो नहीं करोड़ों।

    अब थोड़ी थोड़ी आंखें खुल रही हैं, लेकिन देखना यह है यह आंखें कब तक खुली रहती हैं।
    वो सच जो धीरे धीरे उजागर हो रहा है यह जो हाजी अली, साईं बाबा, अजमेर शरीफ, बहराइच गाजी बाबा जाकर नाक रगड़ने का हिंदुओं का चलन है यह कोई बहुत पुराना नहीं। महज 40/50 साल पहले तक इन मुर्दों की कब्रों पर कोई हिंदू नहीं जाता था। फिर शुरू हुआ सोचा समझा इस्लामी+वामपंथी+कांग्रेस की तिकड़ी का षड्यंत्र। और इसका जिम्मा सौंपा गया हिंदी सिनेमा जगत को। गाने शुरू हुए:- किसी को बच्चा नहीं होता था :- या मोहम्मद भर दे मेरी झोली खाली। शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली। चलो दरगाह पर गाना गाने:- 9 महीने की जगह 4 महीने में ही बच्चा दुनिया में आ गया। हीरो बुरी तरह घायल होकर अस्पताल में..... हीरो की अम्मा दरगाह पर:-अली मोला अली मोला अली मोला। डॉक्टर ने कहा हीरो की जिंदगी खतरे में। और अली मौला के चमत्कार से हीरो ने आंखें खोल दी। हीरोइन के पीछे गुंडे पड़े.. हीरोइन भगवान को बचाने के लिए याद करती है...हीरो बचाता है:- अल्लाह अल्लाह तारीफ तेरी। और भी बहुत इस्लामीकरण की गंध फैलाने के लिए:- और झूठ सही पर चमत्कार को नमस्कार और हिंदू लेट कर दंडवत हो गया.. उठा पहुंच गया दरगाह पर। मूर्खता, कायरपन, हीन भावना के शिकार, दब्बूपने के आपको ढेरों उदाहरण मिलेंगे। लेकिन इतिहास की वेदना और पीड़ा भूलकर अपने पूर्वजों के हत्यारों, अपनी बहन बेटियों की नीलामी करने वाले बलात्कारियों, हमारी आस्था के प्रतीक हमारे मंदिरों को तोड़ने वाले दुष्ट अधर्मियों की कब्रों पर जाने वाले हीन सिर्फ हिंदुओं में मिलेंगे। एक दो नहीं करोड़ों। अब थोड़ी थोड़ी आंखें खुल रही हैं, लेकिन देखना यह है यह आंखें कब तक खुली रहती हैं।
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 210 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • महाभारत के युद्ध पश्चात जब "श्री कृष्ण" लौटे तो रोष में भरी रुक्मणी" ने उनसे पूछा ??

    युद्ध में बाकी सब तो ठीक था। किंतु आपने "द्रोणाचार्य" और "भीष्म पितामह" जैसे धर्मपरायण लोगों के वध में क्यों साथ दिया ??
    "श्री कृष्ण" ने उत्तर दिया। ये सही है की उन दोनों ने जीवन भर धर्म का पालन किया। किन्तु उनके किये एक "पाप" ने उनके सारे "पुण्यों" को नष्ट कर दिया।

    वो कौन से पाप थे ??

    जब भरी सभा में "द्रोपदी" का चीरहरण हो रहा था। तब यह दोनों भी वहां उपस्थित थे। बड़े होने के नाते ये दुशासन को रोक भी सकते थे। किंतु इन्होंने ऐसा नहीं किया। उनके इस एक पाप से बाकी सभी धर्मनिष्ठता छोटी पड़ गई।

    और "कर्ण" वो तो अपनी दानवीरता के लिए प्रसिद्ध था। कोई उसके द्वार से कोई खाली हाथ नहीं गया। उसके मृत्यु मे आपने क्यों सहयोग किया।

    उसकी क्या गलती थी ??

    हे प्रिये! तुम सत्य कह रही हो। वह अपनी दानवीरता के लिए प्रसिद्ध था और उसने कभी किसी को ना नहीं कहा। किन्तु जब अभिमन्यु सभी युद्धवीरों को धूल चटाने के बाद युद्धक्षेत्र में घायल हुआ भूमि पर पड़ा था।

    तो उसने कर्ण से पानी मांगा कर्ण जहां खड़ा था उसके पास पानी का एक गड्ढा था। किंतु कर्ण ने मरते हुए अभिमन्यु को पानी नहीं दिया। इसलिये उसका जीवन भर दानवीरता से कमाया हुआ "पुण्य" नष्ट हो गया। बाद में उसी गड्ढे में उसके रथ का पहिया फंस गया और वो मारा गया।

    हे रुक्मणी! अक्सर ऐसा होता है। जब मनुष्य के आसपास कुछ गलत हो रहा होता है और वे कुछ नहीं करते। वे सोचते हैं की इस "पाप" के भागी हम नहीं हैं।

    अगर वे मदद करने की स्थिति में नही हैं तो सत्य बात बोल तो सकते हैं कि वह कुछ नहीं कर सकते। वह मदद करने की स्थिति में नहीं हैं।

    परंतु वे ऐसा भी नही करते। ऐसा ना करने से वे भी उस "पाप" के उतने ही हिस्सेदार हो जाते हैं। जितना "पाप" करने वाला होता है
    महाभारत के युद्ध पश्चात जब "श्री कृष्ण" लौटे तो रोष में भरी रुक्मणी" ने उनसे पूछा ?? युद्ध में बाकी सब तो ठीक था। किंतु आपने "द्रोणाचार्य" और "भीष्म पितामह" जैसे धर्मपरायण लोगों के वध में क्यों साथ दिया ?? "श्री कृष्ण" ने उत्तर दिया। ये सही है की उन दोनों ने जीवन भर धर्म का पालन किया। किन्तु उनके किये एक "पाप" ने उनके सारे "पुण्यों" को नष्ट कर दिया। वो कौन से पाप थे ?? जब भरी सभा में "द्रोपदी" का चीरहरण हो रहा था। तब यह दोनों भी वहां उपस्थित थे। बड़े होने के नाते ये दुशासन को रोक भी सकते थे। किंतु इन्होंने ऐसा नहीं किया। उनके इस एक पाप से बाकी सभी धर्मनिष्ठता छोटी पड़ गई। और "कर्ण" वो तो अपनी दानवीरता के लिए प्रसिद्ध था। कोई उसके द्वार से कोई खाली हाथ नहीं गया। उसके मृत्यु मे आपने क्यों सहयोग किया। उसकी क्या गलती थी ?? हे प्रिये! तुम सत्य कह रही हो। वह अपनी दानवीरता के लिए प्रसिद्ध था और उसने कभी किसी को ना नहीं कहा। किन्तु जब अभिमन्यु सभी युद्धवीरों को धूल चटाने के बाद युद्धक्षेत्र में घायल हुआ भूमि पर पड़ा था। तो उसने कर्ण से पानी मांगा कर्ण जहां खड़ा था उसके पास पानी का एक गड्ढा था। किंतु कर्ण ने मरते हुए अभिमन्यु को पानी नहीं दिया। इसलिये उसका जीवन भर दानवीरता से कमाया हुआ "पुण्य" नष्ट हो गया। बाद में उसी गड्ढे में उसके रथ का पहिया फंस गया और वो मारा गया। हे रुक्मणी! अक्सर ऐसा होता है। जब मनुष्य के आसपास कुछ गलत हो रहा होता है और वे कुछ नहीं करते। वे सोचते हैं की इस "पाप" के भागी हम नहीं हैं। अगर वे मदद करने की स्थिति में नही हैं तो सत्य बात बोल तो सकते हैं कि वह कुछ नहीं कर सकते। वह मदद करने की स्थिति में नहीं हैं। परंतु वे ऐसा भी नही करते। ऐसा ना करने से वे भी उस "पाप" के उतने ही हिस्सेदार हो जाते हैं। जितना "पाप" करने वाला होता है
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 201 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
  • प्यार एक पूंजीवादी विचार है, क्योंकि लड़कियों को सपने में राजकुमार ही आते हैं, मजदूर नहीं।

    Happy labour day
    प्यार एक पूंजीवादी विचार है, क्योंकि लड़कियों को सपने में राजकुमार ही आते हैं, मजदूर नहीं। Happy labour day
    0 टिप्पणीहरू 0 सेयरहरू 203 हेराइको संख्याहरू 0 Reviews
थप परिणामहरू
प्रायोजित