إعلان مُمول

प्रश्न = क्या यह सच है कि भगवान की मर्जी के बिना कुछ भी नहीं होता है ?

0
10كيلو بايت

क्या हम झूठ ईश्वर की मर्जी से बोलते हैं ? चोरी ईश्वर की मर्जी से करते हैं ? आसुरी वृत्ति के लोग अपहरण, बलात्कार, मर्डर आदि सभी कुछ ईश्वर की मर्जी से ही करते हैं ?


यदि ऐसा है तो फिर ईश्वर ने वेदों में क्यों शिक्षा दी कि " सत्यं वद " सत्य बोलो ,"अक्षैर्मादीव्य" जुआं मत खेलो , " कस्य स्विद्धनं मा गृध " किसी के धन पर गिद्ध दृष्टि मत रखो " आदि आदि । यह कैसा न्यायकारी , दयालु ईश्वर हुआ जो पहले अपनी मर्जी से मनुष्य से पाप कर्म कराए , और फिर करने वाले को दण्ड भी दे । यह तो ऐसा ही आचरण हुआ जैसे कोई अध्यापक अपनी आदत से मजबूर होकर किसी विद्यार्थी से सिगरेट या शराब मंगवाए और फिर उसी लाने वाले विद्यार्थी को दण्डित भी करे ।

क्या इसे आप ठीक कहेंगे ? ईश्वर ऐसा अन्यायी नहीं हो सकता है कि जो पहले नियम बनाए और फिर स्वयं ही उन्हें तुड़वाए । और नियम तोड़ने वाले को पापी ठहराए ।

यह ठीक है कि सभी प्राकृतिक घटनाएं ईश्वर के नियमानुसार और उसी की ईक्षण शक्ति से ही होती हैं । लेकिन मनुष्य जो कुछ अच्छे या बुरे कर्म करता है वह अपनी मर्जी से करता है । इसके लिए ईश्वर ने मनुष्य को बुद्धि दी है जिससे वह पूर्वापर विचार करके करने योग्य कर्मों को करे और अकरणीय कर्मों को छोड़ दे । इसके लिए उसने मनुष्य को वेद रूपी ज्ञान दिया है ।

और जब भी पापाचरण करने में मनुष्य प्रवृत्त होता है तो उसे सचेत भी करता है । जिसे हम अन्तरात्मा की आवाज कहते हैं । तथा श्रेष्ठ आचरण करने पर हमारे अन्दर उत्साह ,उंमग,आत्मिक संतुष्टि जैसी भावनाएं देकर अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है ।

लेकिन मनुष्य अपनी ईर्ष्या, द्वेष ,लोभ, अंहकार आदि स्वाभाविक वृत्तियों के कारण अपना तात्कालिक सांसारिक सुख देखकर ही कार्यों को करता है और तदनुरूप फल भोगता है ।

सारांश यह है कि ईश्वर ने मनुष्य को कर्म करने में स्वतन्त्र और फल भोगने में परतन्त्र बनाया है अतः यह कहना उचित नहीं है कि मनुष्य सभी कर्म ईश्वर की मर्जी से करता है ।

إعلان مُمول
البحث
إعلان مُمول
الأقسام
إقرأ المزيد
Sanatan Dharma
सूर्य देवताका यी मन्त्रहरूको जप गर्नाले मंचाहे  वरदान प्राप्त हुन्छ।
सूर्य देवताका यी मन्त्रहरूको जप गर्नाले मंचाहे  वरदान प्राप्त हुन्छ। हिन्दु धर्ममा सूर्यको...
بواسطة Yubaraj Sedai 2022-04-25 10:11:09 0 10كيلو بايت
Poetry
"अद्वितीय सौन्दर्य: अद्वितीयता रंगिएको मृदुल यो भर्जीनिया बागमा"
आएको मत धेरभो, मृदुल यो भर्जीनिया बागमा। मेरील्याण्ड पवित्र सुन्दर आहा! डिसी महा क्षेत्रमा।...
بواسطة Yubaraj Sedai 2023-12-05 06:24:50 0 9كيلو بايت
Parenting
Beyond Punishment: Exploring the Hindu Way of Life to Prevent Knife Crimes
Knife crimes have been a growing concern in the UK, with an increasing number of incidents being...
بواسطة Yubaraj Sedai 2023-04-18 16:04:56 0 14كيلو بايت
Politics
Narendra Modi - A Visionary Leader for India's Development
  Narendra Modi, the 14th and current Prime Minister of India, is a visionary leader who...
بواسطة Yubaraj Sedai 2023-03-06 20:52:06 0 13كيلو بايت
News
Latest News: September 22, 2024
1. PM Oli Calls for Compensation from Carbon Emitting Countries Prime Minister KP Sharma Oli...
بواسطة Nepal Updates 2024-09-22 06:23:41 0 6كيلو بايت