Sponsorizzato

क्या सनातन को विज्ञान साबित करने के लिए हमें पश्चिमी दुनिया की जरूरत है?

0
11K

आधुनिक विज्ञान ब्रह्मांड में अभी तक १० लाख आकाश गंगाओं का पता लगा पाया है !

प्रत्येक आकाशगंगा में १०० लाख तारे हैं , जिनकी गणना प्रकाशपुंज की लंबाई के आधार पर विज्ञान ने की है !

ब्रह्मांड में कुल कितनी आकाश गंगाएं हैं , बताने में विज्ञान समर्थ नहीं है !

यद्यपि आध्यात्मिक अवधारणाओं में " हरि अनंत हरि कथा अनंता " और " नेति नेति " कह कर ब्रह्मांड की विराटता को व्यक्त किया गया है !

ऋषि मुनियों ने समय को नापा और ज्योतिष ने सृष्टि प्रारंभ होने से लेकर आज तक के समय की गणना १९४ करोड़ वर्ष की है !

ब्रह्मांड की असली आयु की खोज अभी जारी है !

हमारे यहां काल की गणना युग , चतुर्युग , मन्वंतर और कल्प आदि के आधार पर निर्धारित कर की गई है । इसके अनुसार कलयुग की आयु ही चार लाख वर्षों से अधिक है । द्वापर की आठ लाख , त्रेता की बारह लाख और सतयुग की अठारह लाख वर्षों से अधिक है ।

मतलब कलयुग बेशक करीब पांच हजार वर्ष पुराना हुआ हो , त्रेता का रामयुग तो आठ लाख वर्ष आयु से पहला है । राम को अवतरित हुए और गंगा को धरती पर आए कम से कम आठ लाख वर्ष तो बीत ही गए । तब बड़ा आश्चर्य होता है जब आज के विद्वान राम के त्रेता युग को मात्र सात हजार वर्ष पुराना बताकर प्रचारित करते हैं ? इन विद्वानों में कुछ प्रवक्ता भी शामिल हैं । यह मजाक तो नासा भी स्वीकार नहीं करता और राम सेतु को ही लाखों वर्ष पुराना बताता है । फिर हम राम की प्राचीनता को मात्र सात हजार वर्ष बताकर क्या साबित करना चाहते हैं ?

जीव वैज्ञानिकों के अनुसार करोड़ों वर्ष पुराने फॉसिल्स मिले हैं । धरती पर डायनासोर को लुप्त हुए छह करोड़ वर्ष बीत गए । हिमालय और आल्प्स पर्वतों की बर्फ में मिले जीवाश्म मनुष्य की विकासवाद की कहानी बताते हैं । डार्विन की जीवन विकासवाद की थ्योरी विकास की यही कहानी बयां करती है । विज्ञान ने हमारी प्राचीनता के बारे में बहुत कुछ खोजा । हमारा चिंतन , दर्शन और अध्यात्म भी वही कहता है जो आज विज्ञान कहता है ।

 बड़ा गुस्सा आता है जब लोग भारत की संस्कृति को कुल सात हजार वर्ष पुरानी बताते हैं । यह अज्ञान है । देश को फर्जी इतिहास के इसी मायाजाल को विखंडित कर बाहर निकलना होगा ।

देश में इस समय उस भ्रम को तोड़ने का काम हो रहा है जो गलत इतिहास पढ़ाकर फैलाया गया । इतिहास को मुगलों ने बदला , मैकाले के वंशजों ने बदला , कम्युनिस्टों ने बदला , अर्बन नक्सल्स ने बदला । गलत इतिहास पढ़ाने का प्रमाण है कि हमनें खुद पर और अपनी प्राचीन उपलब्धियों को अंधविश्वास बता दिया । हम आर्यभट्ट , वराहमिहिर , कणाद , चरक , पातंजल जैसे वैज्ञानिकों को भूल गए । वे कब से बता चुके हैं कि हमारा ब्रह्मांड अनंत है , जिसमें अरबों आकाश गंगाएं और खरबों तारे हैं । ऋषियों ने जो भी प्रतिपादित किया , वह विज्ञान ही तो है । अब नासा ने १० लाख आकाश गंगाएं बताई तो हमने विश्वास कर लिया , अपनी जानकारियों को अवैज्ञानिक बताकर खारिज कर दिया । 

यही अज्ञान है , जिसे दूर करने का बीड़ा अब भारत सरकार ने उठा लिया है ।

Sponsorizzato
Cerca
Sponsorizzato
Categorie
Leggi tutto
Food & Drinks
Consumer perception on ready meals
Ready Meals Survey Personal Details 1. Age Group: Select an option Under 18 18–24...
By dununu desk 2024-12-29 07:28:38 0 4K
Sanatan Dharma
The Complete Ramayana by Maharishi Valmiki Made With AI
Creator Madhav Kohli, whom you can follow on X @mvdhav. Ayodhya, capital of the great Kingdom of...
By Bharat Updates 2024-01-23 07:09:11 0 10K
Food & Drinks
समोसा
ब्रह्माण्ड के किसी भी हलवाई की दुकान पर दो चीजें होना जरूरी है वर्ना वह दूकान हलवाई की दूकान नहीं...
By Yubaraj Sedai 2023-02-19 12:28:34 0 9K
News
एउटै घरका दुई दाजु भाईले एकै सँगै असम सरकारको प्रत्यक्ष नियुक्ति परीक्षामा सफलता हासिल गरे
मनमा केही गर्छु भन्ने अठोट, आफैंमा आत्मविश्वास अनि साहस हुने हो भने जुनसुकै काममा सफलता हातपार्न...
By Bharat Updates 2023-06-04 12:33:12 0 10K
Education & Training
World Record: 642 Million Proud Indian Voters
World Record: 642 Million Proud Indian Voters Introduction India, the world's largest...
By Bharat Updates 2024-06-03 12:04:05 0 5K