Gesponsert

इस मां के संघर्ष को मेरा प्रणाम। 🙏

0
9KB

फीफा वर्ल्ड कप U17 में आज झारखंड की 7 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उसी में से एक अनिता कुमारी के घरबजाना हुवा। इरबा के पीछे एक छोटे से गाँव में उसका घर है। आधा घर खपड़ैल का है और आधा एस्बेस्टस का। अनिता की मां आशा देवी रेजा-कुली का काम करती है। पिता कुछ नहीं करते नशे में रहते हैं। आशा देवी अपने दम पर पांचों बेटी को लायक बनाई। 

उन्होंने अपने दम पर ही अभी 2 दिन पहले अनिता से बड़ी बहन की शादी की है। सब मिलाकर करीब 4 लाख रुपये का कर्ज हो गया है। 5 बेटी होने का ताना सुन-सुनकर आशा देवी के शरीर में सिर्फ हाड़ बचा है। लेकिन उसी हाड़ में एक गजब का जिगरा है। जिससे वह आज अपनी बेटी को फीफा वर्ल्ड कप भेज रही है। आशा देवी बताती हैं कि गाँव वाले बोलते थे बेटी जात है हाफ पैंट में फुटबॉल खेलने मत भेजो, जमाना ठीक नहीं। वह सब सुनकर सहते रही। गाँव के लोग फुटबॉल के मैदान में शीशा फेंक देते थे ताकि लड़कियां फुटबॉल नहीं खेल सके लेकिन आज परिणाम यह है सभी अनिता की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 

अनिता की मां आशा हर दिन 50 रुपये ट्रेकर में भाड़ा देकर पीछे लटककर रांची काम करने आती है। वह रेजा-कुली का काम कर 300 रुपये कमाती है। उसके बाद देर शाम तक घर लौट जाती है। फिर घर जाने के बाद बड़ा सा डेकची माथा पर रखकर घर से दूर पानी लाने जाती है। ये हर दिन का रूटीन है। इतना संघर्ष होने के बाद भी आशा देवी कभी टूटी नहीं। 

यही वजह है कि वह बेटी को वीमेंस कॉलेज में पढ़ा रही हैं। अभी जिसकी शादी हुई वह बीए पास थी। अब दो बेटी बची है शादी के लिए। वह ज्यादा कुछ नहीं चाहती हैं। बस चाहती हैं कि एक पक्का का छत वाला घर हो जिसमें बारिश के दिन में भी सो सके और घर में पानी की व्यवस्था हो ताकि हर दिन पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े। 

इस मां के संघर्ष को मेरा प्रणाम। 🙏

Gesponsert
Search
Gesponsert
Nach Verein filtern
Read More
Literature & Culture
Dr. Anand Ranganathan: Indian Scientist and Political Commentator
Introduction Dr. Anand Ranganathan is an acclaimed Indian scientist, author, and public...
Von Bharat Updates 2024-09-24 04:10:09 0 5KB
News
रवि लामिछाने र गोकुल बाँस्कोटाको भाइरल तस्बिर
नेकपा एमालेका नेता गोकुल बाँस्कोटाले राष्ट्रिय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) का सभापति रवि...
Von Nepal Updates 2023-05-20 06:18:41 0 9KB
Sanatan Dharma
Some of the greatest scientist, sages, mathematicians, writers the world tried to ignore:
There have been many great scientists, mathematicians, sages, and writers in ancient India who...
Von Yubaraj Sedai 2023-03-13 11:21:28 0 13KB
Literature & Culture
Bexley Nepali Society Elects New Working Committee to Shape a Bright Future
In the vibrant Nepali community of Bexley, London, a new working committee has taken charge under...
Von Hamro Global 2023-06-19 14:27:09 0 11KB
News
PM Modi at Pali Saansad Khel Mahakumbh
Von Bharat Updates 2024-02-03 06:51:55 0 9KB