Patrocinado

इस मां के संघर्ष को मेरा प्रणाम। 🙏

0
9K

फीफा वर्ल्ड कप U17 में आज झारखंड की 7 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उसी में से एक अनिता कुमारी के घरबजाना हुवा। इरबा के पीछे एक छोटे से गाँव में उसका घर है। आधा घर खपड़ैल का है और आधा एस्बेस्टस का। अनिता की मां आशा देवी रेजा-कुली का काम करती है। पिता कुछ नहीं करते नशे में रहते हैं। आशा देवी अपने दम पर पांचों बेटी को लायक बनाई। 

उन्होंने अपने दम पर ही अभी 2 दिन पहले अनिता से बड़ी बहन की शादी की है। सब मिलाकर करीब 4 लाख रुपये का कर्ज हो गया है। 5 बेटी होने का ताना सुन-सुनकर आशा देवी के शरीर में सिर्फ हाड़ बचा है। लेकिन उसी हाड़ में एक गजब का जिगरा है। जिससे वह आज अपनी बेटी को फीफा वर्ल्ड कप भेज रही है। आशा देवी बताती हैं कि गाँव वाले बोलते थे बेटी जात है हाफ पैंट में फुटबॉल खेलने मत भेजो, जमाना ठीक नहीं। वह सब सुनकर सहते रही। गाँव के लोग फुटबॉल के मैदान में शीशा फेंक देते थे ताकि लड़कियां फुटबॉल नहीं खेल सके लेकिन आज परिणाम यह है सभी अनिता की उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 

अनिता की मां आशा हर दिन 50 रुपये ट्रेकर में भाड़ा देकर पीछे लटककर रांची काम करने आती है। वह रेजा-कुली का काम कर 300 रुपये कमाती है। उसके बाद देर शाम तक घर लौट जाती है। फिर घर जाने के बाद बड़ा सा डेकची माथा पर रखकर घर से दूर पानी लाने जाती है। ये हर दिन का रूटीन है। इतना संघर्ष होने के बाद भी आशा देवी कभी टूटी नहीं। 

यही वजह है कि वह बेटी को वीमेंस कॉलेज में पढ़ा रही हैं। अभी जिसकी शादी हुई वह बीए पास थी। अब दो बेटी बची है शादी के लिए। वह ज्यादा कुछ नहीं चाहती हैं। बस चाहती हैं कि एक पक्का का छत वाला घर हो जिसमें बारिश के दिन में भी सो सके और घर में पानी की व्यवस्था हो ताकि हर दिन पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े। 

इस मां के संघर्ष को मेरा प्रणाम। 🙏

Patrocinado
Pesquisar
Patrocinado
Categorias
Leia Mais
War & History
REAL UNTOLD HISTORY OF J & K based on ground research
1.   The presence of Baramulla Dist is unique from perspective of history since its story is...
Por Bharat Updates 2023-12-19 19:45:26 0 7K
Sanatan Dharma
Leadership Lesson From Mahabharat
After the war in Mahabharata, Krishna asked Arjun to get off the chariot. But Arjun requested...
Por Yubaraj Sedai 2022-06-17 05:06:14 0 11K
Poetry
समर्पण
रचना ः राधिका दाहालतिम्रा औला समाएरताते गरेका हामीतिमीले औला समाएरकखरा सिकाएका अनितिम्रै औला...
Por Radhika Dahal 2023-12-13 11:43:46 1 14K
Finance
बैंक अफ इङ्गल्याण्डले मुद्रास्फीतिसँग जुध्न लगातार १२ औं ब्याजदर वृद्धि लागू गर्ने
बैंक अफ इङ्गल्याण्डले बेलायतको अर्थतन्त्रमा बढ्दो मुद्रास्फीतिलाई नियन्त्रण गर्ने निरन्तर...
Por Yubaraj Sedai 2023-05-11 06:01:23 0 9K
Sanatan Dharma
Gita Gyan
𝐒𝐡𝐥𝐨𝐤𝐚 : 𝟏𝟖.𝟏𝟗 𝑗𝑛̃𝑎̄𝑛𝑎𝑚̇ 𝑘𝑎𝑟𝑚𝑎 𝑐𝑎 𝑘𝑎𝑟𝑡𝑎̄ 𝑐𝑎 𝑡𝑟𝑖𝑑ℎ𝑎𝑖𝑣𝑎 𝑔𝑢𝑛̣𝑎-𝑏ℎ𝑒𝑑𝑎𝑡𝑎ℎ̣ 𝑝𝑟𝑜𝑐𝑦𝑎𝑡𝑒...
Por Santosh Sedai 2023-05-26 08:54:28 0 11K